भोपाल

नाली नहीं होने से सडक़ पर भरा रहता है सीवेज का पानी, हो चुके हैं बड़े-बड़े गड्ढे

अवधपुरी से सरला स्टेट तक पैदल चलना भी मुश्किल, बना रहता है हादसे का डर

भोपालDec 09, 2018 / 08:51 pm

Rohit verma

नाली नहीं होने से सडक़ पर भरा रहता है सीवेज का पानी, हो चुके हैं बड़े-बड़े गड्ढे

भोपाल/अवधपुरी. यह बारिश के दिनों का नजारा नहीं, बल्कि नगर निगम के वार्ड 60-61 स्थित अवधपुरी से सरला स्टेट तक जाने वाले मार्ग की हालत है। सडक़ किनारे नाली नहीं बनाए जाने से घरों से निकलने वाला सीवेज का पानी यहीं पर भरा रहता है। इस मार्ग से बड़ी संख्या में स्कूली सहित अन्य वाहनों सहित लोगों की आवाजाही बनी रहती है। इस मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं, ऐसे में यहां से पैदल चलना तक मुश्किल होता है।

इस सडक़ से आवागमन करने वाले वाहन चालकों सहित रहवासियों ने बताया कि सडक़ पर बड़े-बड़े गड्ढे होने से इस मार्ग से आवाजाही करने में हादसे का डर बना रहता है। आए दिन कोई न कोई दो पहिया वाहन चालक सहित राहगीर इन गड्ढों में गिरकर घायल हो जाते हैं। रहवासियों का कहना है कि कई बार जिम्मेदारों से इस मार्ग को दुरुस्त कराने की मांग कर चुके हैं, इसके बाद भी न तो नगर निगम इस ओर ध्यान दे रहा है न ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि ही इसकी सुध ले रहे हैं।

दो किमी लंबे इस मार्ग से दर्जन भर से ज्यादा कॉलोनियों के लोगों की आजवाजाही होती है। इसमें सौम्या पार्क लैंड, तुलसी विहार, आस्था विहार, रीगल टाउन, रीगल कस्तूरी, पैराडाइज , सरला स्टेट, कुंदन नगर, निर्मल पैलेस, पत्रकार द्विवेदी नगर सहित अन्य कॉलोनियां शामिल हैं।

 

निर्मल पैलेस से सौम्या पार्क तक हालत जर्जर
निर्मल पैलेस से सौम्या पार्क तक इस मार्ग की हालत बेहद जर्जर हो चुकी है। मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण यहां से दो पहिया चार पहिया वाहन चालकों सहित राहगीरों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रात के अंधेरे में यहां से निकलने वाले दो पहिया वाहन चालक गिरकर गंभीर घायल तक हो जाते हैं, फिर भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

02 किलोमीटर लम्बे इस मार्ग से रोजाना दर्जन भर से ज्यादा कॉलोनियों के हजारों लोगों की आवाजाही बनी रहती है।

 

अवधपुरी भोपाल का महत्वपूर्ण क्षेत्र है। जम्बूरी मैदान में सभी बड़े राजनेताओं की सभाएं होती हैं। ऐसे में हर बार यहां की सडक़ों को चकाचक कर दिया जाता है, पर उससे एक किमी के दायरे में स्थित इस मार्ग की वर्षों से मरम्मत तक नहीं की गई, इससे लोगों को परेशानी हो रही है।

राकेश कुमार मालवीय, रहवासी सौम्या पार्क लैंड अवधपुरी

सडक़ खराब होने से आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सडक़ पर पानी भरा रहता है, इससे यहां से निकलने वाले वाहन चालकों सहित लोगों को हादसे का डर बना रहता है। कई बार शिकायत करने के बाद भी जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे।
दीपा जैन, रहवासी सौम्या पार्क लैंड

यहां की सडक़ जर्जर हो चुकी है। इस मार्ग से कई कॉलोनियों के लोगों की आवाजाही बनी रहती है, इसके बाद भी इसकी मरम्मत नहीं कराई जा रही है। बारिश के दिनों में हालात और बदतर हो जाते हैं। रात के अंधेरे में हादसे का डर बना रहता है।
सीमा जैन, रहवासी सौम्या पार्क लैंड

Hindi News / Bhopal / नाली नहीं होने से सडक़ पर भरा रहता है सीवेज का पानी, हो चुके हैं बड़े-बड़े गड्ढे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.