पुराने शहर से नए शहर की तरफ आने के लिए प्रतिदिन बड़ी संख्या में वाहन चालक इस ब्रिज का इस्तेमाल करते थे। भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 और अशोका गार्डन क्षेत्र को जोडऩे वाले इस ब्रिज को री डेवलप करने बंद किया गया है। ब्रिज बंद होने के कारण लोगों को चार से पांच किमी का चक्कर लगाना पड़ा रहा है। नादरा बस स्टैंड से नए शहर की तरफ आने के लिए केवल भारत टॉकीज रेलवे ओवरब्रिज और पुल पातरा मार्ग दो विकल्प हैं। बगैर किसी मजबूत प्लानिंग के ब्रिज को बंद करने से परेशानी ज्यादा हो रही है।
भारत टॉकीज रेलवे ओवरब्रिज की हो रही विशेष मरम्मत
भोपाल स्टेशन से प्लेटफार्म एक को जाने वाले भारत टॉकीज रेलवे ओवरब्रिज का विशेष मरम्मत का कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी है। यह काम 4 दिसंबर 2022 तक पूर्ण किया जाना था लेकिन इस पर काम देरी से शुरू हुआ। यह ब्रिज 1973 में राजधानी परियोजना प्रशासन द्वारा बनाया गया था।
इस तरह किया रूट डायवर्जन
अशोका गार्डन 80 फीट मार्ग से होकर प्रभात चौराहे और अन्य जगहों पर आवागमन किया जा सकेगा।
भोपाल स्टेशन प्लेटफॉर्म क्रमांक 1ए बजरिया और चांदबड की ओर जाने वाले यात्री भारत टॉकीज से बोगदा पुल होते हुए प्रभात चौराहे से 80 फीट अशोका गार्डन की ओर से आवागमन कर सकेंगे। चांदबड़, बजरिया और भोपाल रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म एक की ओर से पैदल यात्री निर्माण के दौरान रेलवे फुटओवर ब्रिज का प्रयोग करके आवागमन कर सकेंगे।
निर्माणाधीन जीजी फ्लाईओवर के शेष बचे कार्य के लिए क्राइम ब्रांच रोड दो महीने के लिए बंद- गायत्री मंदिर से शुरू होकर गणेश मंदिर तक निर्माणाधीन जीजी फ्लाईओवर के शेष बचे कार्य के लिए दो महीने के लिए क्राइम ब्रांच रोड का एक हिस्सा बंद किया है। वाहन चालक अरेरा हिल्स स्थित कार्यालयों और जेल मार्ग से गुरुदेव गुप्त चौराहा, एमपी नगर जोन ऑफिस की ओर जाने वाले यात्री अब शौर्य स्मारक, व्यापमं चौराहा होकर जाएंगे। वल्लभ भवन, सतपुड़ा और विंध्याचल भवन से गुरुदेव गुप्त चौराहा, बोर्ड ऑफिस चौराहा और ज्योति टॉकीज व मिसरोद की ओर जाने वाले यात्री शिवाजी नगर चौराहे से आवागमन करेंगे।