DSP Santosh Patel Viral Video: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में पदस्थ डीएसपी संतोष पटेल ने आखिरकार उस आदमी को ढूंढ़ निकाला, जिसने भोपाल में 12 साल पहले पढ़ाई के दौरान फ्री में सब्जियां देकर एहसान किया था। डीएसपी संतोष पटेल ने सलमान की पहचान होंठ में कट होने से कर ली और उससे आत्मीयता के साथ गले भी मिले। दोनों की मुलाकात के वीडियो की सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है।
सलमान से मिलने के बाद क्या बोले- डीएसपी
सलमान खान से मुलाकात के बाद डीएसपी संतोष पटेल ने कहा कि जब संघर्ष के दिन याद आते हैं तो कुछ लोग ऐसे चेहरे होते हैं। जो मन को खुश कर देते हैं। जब हम पढ़ते थे भोपाल में तब सलमान भाई सब्जी का ठेला लगाते थे। एक ट्रांसफॉर्मर के नीचे। आज भी वहीं ठेला लगा रहे थे। लगभग जब 12 साल बाद मिला तो मुझे याद आया कि बंदे में एक दोष न हो, बंदा एहसान फरामोश न हो, जिसने जीवन में एहसान किया। उसे याद करते रहना चाहिए। जो हमारे संघर्ष के दिनों में काम आएं हो। या हमारा साथ निभाया हो।
सलमान से पूछा- मुझे पहचानते हो
डीएसपी संतोष पटेल ने इस दौरान सलमान से पूछा कि क्या नाम है तुम्हारा, मेरे को पहचानते हो। सलमान ने जवाब दिया हां बिल्कुल अच्छी तरह। आप मेरे पास सब्जी लेने भी आते थे। इसके बाद डीएसपी संतोष पटेल ने कहा कि ये भाई पुलिस की गाड़ी देखकर डर रहा था। साल 2009 से लेकर 2013 तक हम यहीं रहे हैं। जब कभी खाने के लिए पैसे नहीं होते थे तो इनसे भांटा और टमाटर ले जाया करते थे। ऐसे दोस्ती हो गई थी इनसे। जब बंद करता था दुकान तो मेरे हिस्से का भांटा और टमाटर जरूर निकालता था। फिर हम कहीं भर्ता भूज कर खाते थे। इस दौरान डीएसपी ने सलमान को 1 किलो मिठाई दी। साथ ही उन्होंने बताया कि हमने सलमान को होंठ में कट होने की वजह से पहचाना। इसलिए मैनें पहचान लिया।
संबंधित विषय:
शहर की खबरें:
Hindi News / Bhopal / 12 साल पहले फ्री में सब्जी देता था सलमान खान, DSP ने ढूंढकर ऐसे जताया आभार