भोपाल

22 जनवरी को एक और राज्य में घोषित हुआ ड्राई डे, नहीं खुलेगी कोई शराब दुकान

सीएम डॉ यादव ने इस दिन के लिए विशेष निर्देश देते हुए कहा है कि प्रदेश में एक भी शराब दुकान नहीं खुलेगी।

भोपालJan 15, 2024 / 05:28 pm

Faiz

22 जनवरी को एक और राज्य में घोषित हुआ ड्राई डे, नहीं खुलेगी कोई शराब दुकान

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थित राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह वाले दिन अन्य कई राज्यों की तरह मध्य प्रदेश में भी ड्राई डे घोषित कर दिया है। सीएम डॉ यादव ने इस दिन के लिए विशेष निर्देश देते हुए कहा है कि प्रदेश में एक भी शराब दुकान नहीं खुलेगी, यानि 22 जनवरी को प्रदेशभर की सभी शराब दुकानें बंद रहेंगी।

मुख्यमंत्री यादव ने इस संबंध में एक्स पर भी न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा रिकॉर्डेट वीडियो पोस्ट करते हुए जानकारी दी है कि ’22 जनवरी का दिन हम सबके लिए अत्यंत ही सौभाग्य का दिन है। इसी दिन अयोध्या में भगवान श्रीराम की भव्य प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है। हमने जनभावनाओं को देखते हुए निर्णय लिया है कि, 22 जनवरी को प्रदेश में ड्राई डे रहेगा। इस दौरान मदिरा के साथ साथ भांग समेत सभी प्रकार के मादक पदार्थों की दुकानें बंद रहेंगी।’

 

यह भी पढ़ें- गृहमंत्री अमित शाह की बहन का निधन, देशभर में शोक की लहर


सीएम मोहन ने की घोषणा

https://twitter.com/CMMadhyaPradesh/status/1746577574715965723?ref_src=twsrc%5Etfw

आपको बता दें कि 22 जनवरी यानी प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर मध्य प्रदेश सरकार पहले ही प्रदेशभर में राज्य उत्सव की घोषणा कर चुकी है। ऐसे में आज 16 जनवरी से ही मध्य प्रदेश में कई बड़े आयोजन शुरु हो गए हैं। विशेष रूप से 22 जनवरी के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। इस दिन प्रदेशभर की सभी सरकारी इमारतों पर लाइटिंग की जाएगी। भोपाल के वल्लभ भवन, सतपुड़ा भवन समेत प्रदेश के सभी बड़े सरकारी दफ्तरों को रोशनी से जगमग किया जाएगा। साथ ही प्रदेश के सभी मंदिरों में भी लाइटिंग साफ सफाई के साथ साथ प्रदेशभर में दिवाली की तर्ज पर त्योहार मनाने की तैयारी की जा रही है।

Hindi News / Bhopal / 22 जनवरी को एक और राज्य में घोषित हुआ ड्राई डे, नहीं खुलेगी कोई शराब दुकान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.