बैठक में आए यह टॉप-12 सुझाव
– हबीबगंज स्टेशन पार्किंग दरें कम किया जाए
– जबलपुर इंटरसिटी को भोपाल स्टेशन से प्रांरभ किया जाए
– भोपाल स्टेशन पर बैगेज स्केनर लगाया जाए
– भोपाल-मंडीदीप के बीच पुश-पुल ट्रेन चलाई जाए
– हबीबगंज-एलटीटी को प्रतिदिन चलाया जाए
– शताब्दी एक्सप्रेस का बीना, विदिशा में हाल्ट दिया जाए
– छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का गुलाबगंज स्टेशन पर हाल्ट दिया जाए
– हमसमफर एक्सप्रेस में स्लीपर व जनरल के कोच बढ़ाने जाएं
– भोपाल-इंदौर के बीच नॉन-स्टॉप नई ट्रेन चलाई जाए
– रीवा-इदौर एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाया जाए
– लखनऊ-भोपाल गरीबरथ एक्सप्रेस की बीच की बर्थ हटाई जाए
– शताब्दी एक्सप्रेस मेेंटेनेंस ठीक ढंग से किया जाए
प्रतिदिन चलाई जाए हबीबगंज-एलटीटी एक्सप्रेस
बैठक में हरीश बारी ने 12154/12153 हबीबगंज-एलटीटी-हबीबगंज को प्रतिदिन चलाने व हमसमफर एक्सप्रेस में स्लीपर व जनरल के कोच बढ़ाने का प्रस्ताव रखा। एके वाष्र्णेय ने बवाडिय़ा स्थित रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण शीघ्र करने, दीपक तिवारी ने कुरवई-केथोरा स्टेशन पर विध्ंयाचल एक्प्रेस का हाल्ट व हबीबगंज-संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस में स्लीपर श्रेणी के कोच लगाने, राजा तिवारी ने इटारसी स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर 6-7 पर कवर ओवर शेड का विस्तार व इटारसी स्टेशन पर एटीएम लगाने का प्रस्ताव रखा। गोपाल पटवा ने ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी को ग्वालियर-इंदौर व कोटा-इंदौर को कोटा-भोपाल के रूप में चलाने व राघौगढ़ स्टेशन को पुन: प्रांरभ करने का प्रस्ताव रखा।
गरीबरथ एक्सप्रेस से हटाई जाए बीच की बर्थ
मंजरी जैन ने शताब्दी एक्सप्रेस को विदिशा स्टेशन पर हाल्ट व छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का गुलाबगंज स्टेशन पर हाल्ट प्रदान करने, निरजंन वाधवानी ने लखनऊ-भोपाल गरीबरथ एक्सप्रेस की बीच की बर्थ हटाने व शताब्दी एक्सप्रेस का सही से मेेंटेनेंस करने का प्रस्ताव रखा। एडवोकेट ओम शंकर श्रीवास्तव ने रेलवे के सभी भवनों पर सोलर सिस्टम लगाने व वाटर हावेस्टिंग सिस्टम व बॉयोफ्यूल के लिए रेट्रोपा के पेड़ लगाने का प्रस्ताव रखा। वंश कुमार तिवारी ने रीवा-हबीबगंज-रीवा एक्सप्रेस में जनरल श्रेणी के कोच बढ़ाने व स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर पॉलीथीन प्रतिबंध के लिए जागरूकता बोर्ड लगाने का प्रस्ताव रखा।
बीना में हो शताब्दी एक्सप्रेस का हॉल्ट
संतोष सिंह ठाकुर ने बीना स्टेशन पर शताब्दी एक्सप्रेस को हाल्ट करने व बीना स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज की चौड़ाई बढ़ाने, कंवरजीत सिंह नंदा ने भोपाल-इंदौर के बीच नॉन-स्टॉप नई ट्रेन चलाने व भोपाल-मंडीदीप के मध्य पुश-पुल टे्रन चलाने का प्रस्ताव रखा। राजीव खण्डेलवाल ने हबीबगंज-रीवा-हबीबगंज एक्सप्रेस को एलएचबी कोचों से चलाने व रीवा-इदौर-रीवा एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाने का प्रस्ताव रखा। राजेश गुप्ता ने हबीबगंज-जबलपुर-हबीबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस भोपाल स्टेशन से प्रांरभ करने व भोपाल स्टेशन पर बैगेज स्केनर लगाने का प्रस्ताव रखा। राजेन्द्र विजयवर्गीय ने संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर कवर शेड का कार्य जल्द पूरा करने व प्लेटफॉर्म पर फूड स्टॉल प्रांरभ करने, विष्णु राठौर ने भोपाल स्टेशन पर बन रहे नए भवन का निर्माण समयबद्ध करने व हबीबगंज स्टेशन पार्किंग दरें कम करने का सुझाव दिया।