भोपाल

बच्चों से भरी स्कूल वैन में ड्राइवर को हार्ट अटैक, स्टीयरिंग पर मौत

एमपी की राजधानी भोपाल में जोरदार ठंड पड़ रही है जिसके कारण हार्ट अटैक के केस भी बढ़ रहे हैं। सुबह सुबह बच्चों को स्कूल ले जा रहे बस और वैन चालकों को ठंड से ज्यादा दिक्कत हो रही है। उनकी हार्ट अटैक के कारण मौत हो रही है। शुक्रवार को एक वैन चालक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। एक माह में स्कूली वाहन चालकों की हार्ट अटैक से मौत की यह दूसरी घटना है।

भोपालJan 05, 2024 / 05:19 pm

deepak deewan

वैन चालक की हार्ट अटैक से मौत

एमपी की राजधानी भोपाल में जोरदार ठंड पड़ रही है जिसके कारण हार्ट अटैक के केस भी बढ़ रहे हैं। सुबह सुबह बच्चों को स्कूल ले जा रहे बस और वैन चालकों को ठंड से ज्यादा दिक्कत हो रही है। उनकी हार्ट अटैक के कारण मौत हो रही है। शुक्रवार को एक वैन चालक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। एक माह में स्कूली वाहन चालकों की हार्ट अटैक से मौत की यह दूसरी घटना है।

रीवा जा रहे सीएम डॉ. मोहन यादव के विमान की खजुराहो में लेंडिंग

शुक्रवार को बिलाबाेंग स्कूल के वैन चालक सुनील साहू की हार्ट अटैक से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 27 साल के सुनील साहू रोज की तरह बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे थे। तभी रास्ते में उनकी तबियत खराब हो गई। बाद में स्कूल वैन चालक को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। चिकित्सकों ने बताया कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई। सड़क पर दौड़ती वैन में ही ड्राइवर को हार्ट अटैक आ गया था लेकिन उन्होंने खुद को संभाले रखा और बच्चों को सुरक्षित उतार दिया। दैवयोग से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

पंडित प्रदीप मिश्रा के अगले चार कार्यक्रम, जानिए किन शहरों में होगी कथा

पता चला है कि वैन चलाते समय उन्हें घबराहट हुई थी। तब वैन में आधा दर्जन बच्चे सवार थे। तबियत ज्यादा खराब लगने पर उन्होंने लक्ष्मी टॉकीज के पास वैन रोक दी और उतर पानी पीया। जब उन्हें अच्छा महसूस नहीं हुआ तो एक अन्य वैन को रुकवाकर अपने वाहन के बच्चोंं को नीलबड़ स्थित बिलाबाेंग स्कूल छोड़ देने के लिए कहा।

यह भी पढ़ें: इस बड़े स्कूल में पढ़ाई, खाना, रहना, यूनिफार्म सब मुफ्त

इसे बाद सुनील साहू घर जाने लगे लेकिन रास्ते में ही तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो गई। वैन में उनकी मौत हो गई। मृतक सुनील साहू का सिर स्टीयरिंग पर रखा मिला। बाद में वहां तैनात कुछ पुलिसकर्मियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस ने बताया कि मृतक ड्राइवर का नाम सुनील साहू है। वह एक निजी स्कूल में वैन चलाता था। शुक्रवार सुबह करीब 8.00 बजे उसे चलती वैन में हार्ट अटैक आया लेकिन बच्चों को सुरक्षित उतार दिया। बाद में तलैया थाना क्षेत्र में रेत घाट पर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

यह भी पढ़ें: सीएम के प्रोग्राम के बाद कलेक्टर की तबियत बिगड़ी, ICU में भर्ती

Hindi News / Bhopal / बच्चों से भरी स्कूल वैन में ड्राइवर को हार्ट अटैक, स्टीयरिंग पर मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.