भोपाल

मध्य प्रदेश के इस जैन मंदिर में भी ड्रैस कोड लागू : कटे-फटे कपड़े पहनकर नहीं मिलेगी एंट्री

दिगम्बर जैन मंदिर ट्रस्ट की ओर से पोस्टर लगाकर कहा गया है कि, छोटे और कटे-फटे कपड़े पहनकर आने वालों को अब मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

भोपालJun 20, 2023 / 06:13 pm

Faiz

मध्य प्रदेश के इस जैन मंदिर में भी ड्रैस कोड लागू : कटे-फटे कपड़े पहनकर नहीं मिलेगी एंट्री

उत्तर प्रदेश के बाद अब मध्य प्रदेश के मंदिरों में भी ड्रेस कोड लागू होने लगा है। इसके पीछे बड़ा कारण धार्मिक स्थलों पर बढ़ रही अश्लीलता पर लगाम लगाना है। राजधानी भोपाल के मंगलवारा इलाके में स्थित सकल जैन समाज मंदिर में भी आज से ड्रेस कोड के नियम को लागू कर दिया गया है। अब से यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए निर्देश जारी हुए हैं कि, मंदिर में प्रवेश के लिए मर्यादित और शालीन कपड़े पहनकर ही आना होगा। अन्यथा मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।


मंगलवारा इलाके में स्थित चंद्रप्रभ दिगंबर जैन मंदिर ट्रस्ट की ओर से मंदिर के द्वार और अंदर बोर्ड भी लगा दिये गए हैं, जिसमें सकल जैन समाज भोपाल द्वारा फैसले को क्रांतिकारी परिवर्तन बताते हुए निवेदन किया गया है कि, ‘जींस पहनकर मंदिर में एंट्री नहीं होगी।’ मंदिर के अंदर सूचना पटल पर भी साफ लिखा है कि, ‘स्कर्ट, जींस, टीशर्ट और काले कपड़े पहनकर मंदिर में प्रवेश वर्जित है।’

 

यह भी पढ़ें- धर्मांतरण मामले पर कांग्रेस चुप : गृहमंत्री बोले- चचाजान दिग्विजय सिंह ने एक शब्द बोलना ठीक नहीं समझा

अपूर्णता भरे कपड़ों से भटकता है ध्यान- मंदिर अध्यक्ष

वहीं, मीडिया बातचीत में दिगंबर जैन मंदिर समिति के अध्यक्ष आदित्य मनिया जैन का कहना है कि, ‘धार्मिक स्थानों पर एक पारंपरिक वेशभूषा ही अच्छी लगती है, क्योंकि यहां पर आकर व्यक्ति अध्यात्म से जुड़ता है और ऐसे अपूर्णता भरे कपड़ों के चलते ध्यान भी भटकता है। इसलिए भोपाल में इसकी शुरुआत की गई है। मंगलवारा स्थित जैन मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को इस बात का खास ध्यान रखना होगा। मंदिर के बाहर और अंदर दिशा निर्देशों से जुड़े बोर्ड भी लगा दिए गए हैं। उन्होंने ये भी कहा कि, इस तरह की पहल देशभर के मंदिरों में भी की जानी चाहिए।


‘मर्यादा में रहकर भी सुंदर दिखा जा सकता है’

News

मंदिर के बाहर लगे बोर्ड पर साफ-साफ शब्दों में कहा गया है कि, मंदिर में केफ्री, हॉफ पेंट, छोटी फ्रॉक, टाइट जींस, कटे-फटे पश्चिमी फैशन कल्चर के कपड़े और शरीर पर कम एवं भड़किले कपड़े पहनकर मंदिर में आने से बचें। कोशिश करें कि, सर ढंककर दर्शन करें और पूरी तरह काले कपड़े पहनकर प्रवेश न करें। अन्यथा तीसरी आंख यानी सीसीटीवी कैमरे की नजर आपको बिना बताए देख रही है। विपरित परिस्थितियों से बचें और सावधान रहें। कोशिश करें हम सभ्य और सुशिक्षित समाज का नेतृत्व करके अच्छा उदाहरण प्रस्तुत करें। एक अन्य बोर्ड पर स्लोगन लिखा है कि, ‘मर्यादा में रहकर भी सुंदर दिखा जा सकता है। सुंदर दिखने के लिए कटी-फीट जींस पहनने की क्या जरूरत है ?’


भोपाल के दो मंदिरों में ड्रेस कोड लागू

News

आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश से पहले देश के तीन राज्यों, जिनमें महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के कई मंदिरों में अबतक ड्रेस कोड लागू किया जा चुका है। इसी तर्ज पर मध्य प्रदेश के अशोकनगर स्थित बालाजी मंदिर में कुछ दिन पूर्व ड्रेस कोड लागू हुआ था। वहीं, सोमवार को राजधानी भोपाल के मां वैष्णो धाम आदर्श नव दुर्गा मंदिर में ड्रेस कोड लागू किया गया था और आज यानी मंगलवार को मंगलवारा स्थित जैन मंदिर में ड्रेस कोड लागू किया गया है।

Hindi News / Bhopal / मध्य प्रदेश के इस जैन मंदिर में भी ड्रैस कोड लागू : कटे-फटे कपड़े पहनकर नहीं मिलेगी एंट्री

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.