मंगलवारा इलाके में स्थित चंद्रप्रभ दिगंबर जैन मंदिर ट्रस्ट की ओर से मंदिर के द्वार और अंदर बोर्ड भी लगा दिये गए हैं, जिसमें सकल जैन समाज भोपाल द्वारा फैसले को क्रांतिकारी परिवर्तन बताते हुए निवेदन किया गया है कि, ‘जींस पहनकर मंदिर में एंट्री नहीं होगी।’ मंदिर के अंदर सूचना पटल पर भी साफ लिखा है कि, ‘स्कर्ट, जींस, टीशर्ट और काले कपड़े पहनकर मंदिर में प्रवेश वर्जित है।’
यह भी पढ़ें- धर्मांतरण मामले पर कांग्रेस चुप : गृहमंत्री बोले- चचाजान दिग्विजय सिंह ने एक शब्द बोलना ठीक नहीं समझा
अपूर्णता भरे कपड़ों से भटकता है ध्यान- मंदिर अध्यक्ष
वहीं, मीडिया बातचीत में दिगंबर जैन मंदिर समिति के अध्यक्ष आदित्य मनिया जैन का कहना है कि, ‘धार्मिक स्थानों पर एक पारंपरिक वेशभूषा ही अच्छी लगती है, क्योंकि यहां पर आकर व्यक्ति अध्यात्म से जुड़ता है और ऐसे अपूर्णता भरे कपड़ों के चलते ध्यान भी भटकता है। इसलिए भोपाल में इसकी शुरुआत की गई है। मंगलवारा स्थित जैन मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को इस बात का खास ध्यान रखना होगा। मंदिर के बाहर और अंदर दिशा निर्देशों से जुड़े बोर्ड भी लगा दिए गए हैं। उन्होंने ये भी कहा कि, इस तरह की पहल देशभर के मंदिरों में भी की जानी चाहिए।
‘मर्यादा में रहकर भी सुंदर दिखा जा सकता है’
मंदिर के बाहर लगे बोर्ड पर साफ-साफ शब्दों में कहा गया है कि, मंदिर में केफ्री, हॉफ पेंट, छोटी फ्रॉक, टाइट जींस, कटे-फटे पश्चिमी फैशन कल्चर के कपड़े और शरीर पर कम एवं भड़किले कपड़े पहनकर मंदिर में आने से बचें। कोशिश करें कि, सर ढंककर दर्शन करें और पूरी तरह काले कपड़े पहनकर प्रवेश न करें। अन्यथा तीसरी आंख यानी सीसीटीवी कैमरे की नजर आपको बिना बताए देख रही है। विपरित परिस्थितियों से बचें और सावधान रहें। कोशिश करें हम सभ्य और सुशिक्षित समाज का नेतृत्व करके अच्छा उदाहरण प्रस्तुत करें। एक अन्य बोर्ड पर स्लोगन लिखा है कि, ‘मर्यादा में रहकर भी सुंदर दिखा जा सकता है। सुंदर दिखने के लिए कटी-फीट जींस पहनने की क्या जरूरत है ?’
भोपाल के दो मंदिरों में ड्रेस कोड लागू
आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश से पहले देश के तीन राज्यों, जिनमें महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के कई मंदिरों में अबतक ड्रेस कोड लागू किया जा चुका है। इसी तर्ज पर मध्य प्रदेश के अशोकनगर स्थित बालाजी मंदिर में कुछ दिन पूर्व ड्रेस कोड लागू हुआ था। वहीं, सोमवार को राजधानी भोपाल के मां वैष्णो धाम आदर्श नव दुर्गा मंदिर में ड्रेस कोड लागू किया गया था और आज यानी मंगलवार को मंगलवारा स्थित जैन मंदिर में ड्रेस कोड लागू किया गया है।