भोपाल। शिक्षा साहित्य में योगदान के लिए डॉ ज्ञान चतुर्वेदी को पद्मश्री से सम्मानित किया गया है। उन्हें ये सम्मान शिक्षा साहित्य में योगदान के लिए दिया गया। उन्हें ये सम्मान राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के हाथों प्रदान किया गया। इस खबर से राजधानी व साहित्य प्रेमियों में खुशी का माहौल है। चतुर्वेदी भोपाल निवासी हैं। साहित्य जगत में इनका नाम जाना पहचाना है। वे फिल्मों के लिए भी स्क्रिप्ट लिख चुके हैं। पुरुस्कार मिलने के बाद सबसे पहले उन्हें पत्नी ने बधाई दी। चतुर्वेदी चिकित्सक होने के साथ ही व्यंग्यकार भी हैं। कार्डियोलॉजिस्ट ज्ञान चतुर्वेदी ने अपनी उपलब्धि के लिए पत्नी और बेटी को भी धन्यवाद दिया है। इनकी एक उपन्यास पर जल्द ही बॉलीवुड में एक फिल्म बनने जा रही है। इससे पहले वे एक और फिल्म किस्सा कुत्ते का कि स्क्रिप्ट लिख चुके हैं।