scriptcough syrup- क्या खांसी की दवा आप पर असर कर रही है, यह है कारण | does cough syrup actually work | Patrika News
भोपाल

cough syrup- क्या खांसी की दवा आप पर असर कर रही है, यह है कारण

टैबलेट भी जांच के दायरे में, ईदगाह हिल्स स्थित प्राइज मानीटरिंग रिसोर्स यूनिट कार्यालय पहुंच रही शिकायतें…।

भोपालAug 29, 2022 / 04:29 pm

Manish Gite

cough.png

 

प्रवेंद्र तोमर

भोपाल. सर में कई दिनों से कफ सिरप पी रहा हूं, लेकिन मेरी खांसी नहीं जा रही। अरेरा कॉलोनी के रमेश गुप्ता व ऐसे ही अन्य लोगों की शिकायतें ईदगाह हिल्स स्थित प्राइज मॉनीटरिंग रिसोर्स यूनिट (पीएमआरयू) कार्यालय पहुंची हैं। इसके बाद शहर में सिरप की सैम्पलिंग बढ़ाई गई है। मौसम बदलने के साथ शहर के तमाम मेडिकल स्टोर्स पर कफ सिरप, कई प्रकार की टैबलेट व अन्य दवाओं की बिक्री काफी बढ़ी है।

कफ सिरप काम नहीं कर रहा ऐसी कुछ शिकायतें ईदगाह हिल्स स्थित दवाओं के रेट मेंटेन करने वाली पीएमआरयू दफ्तर में भी पहुंची। इसके बाद शहर में तैनात छह ड्रग इंस्पेक्टरों ने 54 फार्मा कंपनियों के सिरप के 52 सैंम्पल लिए हैं।

इनको जांच के लिए ईदगाह स्थित खाद्य एवं औषधि प्रशासन की प्रयोगशाला में भेजा गया है। ये सैंम्पल पिछले 27 दिनों में लिए गए हैं। इसके अलावा ड्रग इंस्पेक्टरों के पास टूटी हुई दवा के पत्ते की शिकायत के बाद पुराने शहर के दो मेडिकल स्टोर से इनके भी सैंपल लिए हैं।

 

17 दवाओं की मांग बढ़ी, बच्चों के पाउडर, कॉस्मेटिक के सैंम्पल लिए: …..

17 दवाओं की मांग बढ़ी, बच्चों के पाउडर, कॉस्मेटिक के सैंम्पल लिए: मौसम बदलने के साथ शहर के मेडिकल स्टोर्स पर 17 प्रकार की दवाओं की मांग बढ़ी है। इसमें ज्यादातर एलर्जी, सर्दी, खांसी की दवा और सिरप हैं। कुछ दुकानदार ऐसे ही ग्राहकों को दवा दे रहे हैं। ऐसे में उनकी गुणवत्ता कैसी है। एक्सपायरी दवाएं तो नहीं बेची जा रहीं। इसको लेकर भी कई सैंम्पल लिए गए हैं। पूर्व में लिए गए ऐसे सैम्पलों में कई दवाएं लेबलिंग में कमी होने पर जांच में फेल हुई हैं। इसके अलावा बच्चों के पाउडर, कॉस्मेटिक के चार सैम्पल लिए हैं।

 

हम वेट, क्वालिटी, कंटेंट सब चेक करते हैं

हमारे पास भोपाल ही नहीं प्रदेश भर से दवाओं के सैंपल जांच के लिए आते हैं। सैम्पल की जांच वेट, एक्सपायरी, क्वालिटी, उसमें जो कंटेंट लिखा है वह है या नहीं इन सब को लेकर की जाती है। पूर्व में कई सैम्पल फेल भी हुए हैं। जिनकी रिपोर्ट बनाकर प्रेषित की गई है।

-अजय अत्रे, ड्रग एनालिस्ट, ईदगाह हिल्स लैब

Hindi News / Bhopal / cough syrup- क्या खांसी की दवा आप पर असर कर रही है, यह है कारण

ट्रेंडिंग वीडियो