
coronavirus
भोपाल। कोरोना महामारी के दौरान चीन के ताजा शोध ने चिंता बढ़ा दी है। चीनी शोधकर्ताओं ने चमगादड़ों में कोरोना का नया और घातक वायरस खोजा है। दावा है कि इनमें से कुछ वायरस अनुवांशिक रूप से मौजूदा महामारी के लिए जिम्मेदार कोविड-19 के समान हो सकते हैं। दक्षिण पश्चिमी चीन के युनान प्रांत में शेडोंग विश्वविद्यालय के इफेंग शी और उनके सहयोगियों ने यह शोध किया। अध्ययन के जरिए यह पता लगाने का प्रयास किया गया कि चमगावड़ में कितने प्रकार के कोरोना वायरस होते हैं और कितने वायरस में इसानों में फैलने की क्षमता है।
दी जाएगी ट्रेनिंग
वहीं दूसरी ओर राजधानी भोपाल में कोरोना वार्ड में ड्यूटी करने वाले डॉक्टरों को इस वायरस के अलग-अलग वेरिएंट से संक्रमित मरीजों का उपचार करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। पहली लहर के मुकाबले दूसरी खतरनाक थी। विशेषज्ञों ने इसका कारण कोरोना का डेल्टा वेरियंट बताया।
पहली लहर के दौरान अक्टूबर में यह पाया गया था। माना जा रहा है कि अब कोरोना के चार वेरिएंट हो गए हैं, जो एक-दूसरे से खतरनाक है। बता दें कि ये ट्रेनिंग सोमवार से शुरू होगी। इसमें सीएमएचओ व जिलों के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ऑनलाइन शामिल होंगे।
डॉक्टरों का होगा मिनट का टेस्ट
अधिकारियों के मुताबिक ट्रेनिंग सेशन में कोरोना के विभिन्न वेरिएंट और उनके लक्षण पर अब तक हुई रिसर्च की जानकारी साझा की जाएगी। यही नहीं सेल्फ मोनीटरिंग प्रोफार्मा भी तैयार किया गया है। डॉक्टरों का 6 मिनट का एक टेस्ट भी लिया जाएगा। साथ ही इलाज के दौरान दवा खासकर स्टेरॉयड के इस्तेमाल की जानकारी भी दी जाएगी।
Published on:
13 Jun 2021 01:44 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
