भोपाल

मरीजों का इलाज करने घर पहुंचेंगे डॉक्टर, जल्द लांच होगी योजना, इस पद्धति से होगी दवाई

मंत्री ने बताया कि मरीजों को आयुर्वेद पद्धति से उपचार की घर पहुंच सेवा दी जायेगी।

भोपालFeb 09, 2021 / 12:04 pm

Pawan Tiwari

मरीजों का इलाज कर घर पहुंचेंगे डॉक्टर, जल्द लांच होगी योजना, इस पद्धति से होगी दवाई

भोपाल. मध्यप्रदेश में मरीज लोगों को जल्द ही एक नई सुविधा मिलने वाली है। इसके लिए सरकार योजना बना रही है और जल्द ही इस योजना को लांच किया जा सकता है। मध्यप्रदेश के आयुष राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे ने बताया कि आयुष विभाग ‘वैद्य आपके (मरीज के) द्वार’ योजना पर तेजी से काम कर रहा है। बहुत जल्दी यह योजना लागू होगी।
आयुर्वेद पद्धति से होगा उपचार
उन्होंने बताया कि मरीजों को आयुर्वेद पद्धति से उपचार की घर पहुंच सेवा दी जायेगी। कावरे ने कहा कि आयुष चिकित्सक आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को जन-जन में लोकप्रिय एवं विश्वसनीय बनाने के लिए कार्य करें। आयुष चिकित्सक अपने दायित्वों का ईमानदारी, जिम्मेदारी एवं शिष्टाचार के साथ निर्वहन करें। आमजन के लिए आयुर्वेद के दूत बनकर कार्य करें।
डॉक्टर ईश्वर का रूप
उन्होंने कहा कि चिकित्सकों का काम सेवा करना है। वर्तमान में चिकित्सक ही ईश्वर का रूप है। सभी आयुष चिकित्सक आम जन एवं मरीजों के प्रति अपना व्यवहार अच्छा रखें। स्थानीय जन-प्रतिनिधियों से सम्पर्क बनायें रखें। जिले के सभी वेलनेस सेंटर एवं आयुष ग्राम की अवधारणा को साकार करना आयुष चिकित्सकों का काम है। स्वस्थ्य व्यक्ति के स्वास्थ्य की रक्षा करना ही वेलनेस सेंटर का लक्ष्य है।
मंत्री ने आयुष चिकित्सकों से कहा कि आयुष विभाग के शासकीय सेवकों के समयमान वेतन, परीविक्षा अवधि एवं अन्य समस्याओं का उनके द्वारा निराकरण कराया जा रहा है। जहां जरूरत होगी वहां पर सख्त निर्णय लिये जायेंगें।

Hindi News / Bhopal / मरीजों का इलाज करने घर पहुंचेंगे डॉक्टर, जल्द लांच होगी योजना, इस पद्धति से होगी दवाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.