scriptयदि 10वीं में कम हैं नंबर तो न हों परेशान, 11वीं के लिए हैं कई विकल्प | Do not worry if your marks are less in 10th class | Patrika News
भोपाल

यदि 10वीं में कम हैं नंबर तो न हों परेशान, 11वीं के लिए हैं कई विकल्प

मैथ-साइंस के अलावा और भी हैं राहेंदोस्त या घरवालों की सलाह पर न चुनें कोर्स

भोपालApr 09, 2023 / 09:56 pm

दीपेश तिवारी

after_10_exam_result.png

भोपाल। सीबीएसई एवं एमपी बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं। मई में इन परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित होंगे। दसवीं के रिजल्ट में 90 से ज्यादा प्रतिशत वाले छात्रों के अलावा एक बड़ा भाग ऐसे छात्रों का होता है जिनका प्रतिशत 75 या उससे कम होता है।

कम प्रतिशत के साथ रिजल्ट आने के बाद स्टूडेंट्स के सामने सबसे बड़ी दिक्कत होती है कि 11वीं कक्षा में कौन सी स्ट्रीम लें। स्ट्रीम को लेकर कन्फ्यूज हों तो काउंसिलिंग करवाएं और दुविधा दूर करें।

कॅरियर काउंसलर की ले सकते हैं सलाह
फ्यूचर के लिए कौन-सी स्ट्रीम बेस्ट हो सकती है, इसके लिए आप कॅरियर काउंसलर का भी सहारा ले सकते हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल के हेल्पलाइन नंबर 18002330175 पर अब कॅरियर काउंसिलिंग शुरू हुई है। विद्यार्थी विषय चुनने में काउंसलर की मदद ले सकते हैं।

हर सब्जेक्ट में फ्यूचर, एक्सपर्ट की लें मदद
एक्सीलेंस स्कूल के प्राचार्य सुधाकर पारसर कहते हैं कि हमारे देश में बच्चों को सबसे ज्यादा डॉक्टर- इंजीनियर या आइएएस बनने के लिए प्रेरित किया जाता है। ऐसे में बच्चे भी सोचते हैं कि कॉमर्स और साइंस में फ्यूचर का अच्छा स्कोप है, लेकिन आर्ट्स में नहीं है।

ऐसा कतई नहीं है। हर सब्जेक्ट में फ्यूचर है। इसलिए अपने लक्ष्य के लिए आपको किस सब्जेक्ट को पढने से मदद मिलेगी, पहले ये जानें। कई बार आप से ज्यादा आपके शिक्षक जानते हैं कि आप किस सब्जेक्ट में आगे पढ़े तो आप बेहतर कर पाएंगे।

10वीं 12वीं की परीक्षाएं समाप्त होने के बाद एमपीबोर्ड की हेल्पलाइन सेवा पर कॅरियर काउंसलिंग शुरू कर दी गई है। इस नंबर पर छात्र-छात्राएं स्ट्रीम को लेकर काउंसलर्स की मदद ले सकते हैं।
– हेमंत शर्मा, हेल्पलाइन प्रभारी, माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश

https://youtu.be/c7P7mPyIPII

Hindi News / Bhopal / यदि 10वीं में कम हैं नंबर तो न हों परेशान, 11वीं के लिए हैं कई विकल्प

ट्रेंडिंग वीडियो