scriptशराब पीने वाले हो जाएं सावधान, डॉक्टरों ने बताई यह बात | Do not consume alcohol for few days after vaccination | Patrika News
भोपाल

शराब पीने वाले हो जाएं सावधान, डॉक्टरों ने बताई यह बात

विशेषज्ञ बोले- शराब पीने से इम्युनिटी कम होती है, वैक्सीनेशन के बाद भी मास्क लगाना जरूरी…।

भोपालMar 23, 2021 / 05:04 pm

Manish Gite

drink.png

vaccination

 

भोपाल। तमाम कोशिशों के बावजूद कोविड-19 की वैक्सीनेशन के प्रति लोग जागरूक नहीं दिख रहे। वैक्सीन को लेकर भ्रांतियां और लोगों के मन में कई तरह के सवाल हैं। इन्हीं के चलते अधिकतर लोगों ने वैक्सीन से दूरी बना रखी है दरअसल, वैक्सीन लेने के बाद शराब (अल्कोहल) के सेवन से लेकर फीमेल फर्टीलिटी को प्रभावित करने तक और अन्य बीमारियों के लिए रेग्यूलर दवाइयों के सेवन को लेकर लोगों के मन में कई सवाल हैं। कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब शहर के विशेषज्ञों ने दिए हैं, ताकि लोग वैक्सीन का महत्व समझ सकें।

 

एक्सपर्ट पैनल

vaccination23.jpg

 

सवालः क्या नियमित शराब पीने के बावजूद वैक्सीन लगवाएं?

जवाबः लगवा सकते हैं, लेकिन वैक्सीन इम्युनिटी बढ़ाती है और शराब कम करती है। ऐसे में वैक्सीनेशन के बाद कुछ सप्ताह तक शराब से दूर रहें।

 

सवालः कोरोना के साथ अन्य अमरजेंसी वैक्सीन ले सकते हैं?

जवाबः कोई दिक्कत नहीं होती, लेकिन इम्युनो ग्लोबिन (कुत्ता काटने पर लगने वाली वैक्सीन) का डोज नहीं लेना चाहिए। इमरजेंसी वैक्सीनेशन के बाद कोरोना वैक्सीनेशन में कम से कम दो सप्ताह का समय जरूर दें।

 

सवालः मुझे या घर में कोविड का मरीज है तो वैक्सीन लें?

जवाबः बिल्कुल नहीं, परिवार में कोई पाजिटिव है तो संभव है आप भी संक्रमित हों। ऐसे में पहले टेस्ट कराएं, निगेटिव रिपोर्ट के बाद ही वैक्सीन लें।

 

vaccination2.jpg

सवालः गर्भावस्था के दौरान वैक्सीन ले सकते हैं या नहीं?

जवाबः गर्भावस्था में वैक्सीन लेना नहीं है। यह भी ख्याल रखें कि पहले डोज के बाद कंसीव न हों।

 

सवालः टीके के एक डोज के बाद दूसरा डोज कितना जरूरी है, तय समय के बाद न लगे तो क्या होगा?

जवाबः रोग प्रतिरोधक क्षमता दूसरी डोज के बाद ही तैयार होगी। ऐसे में दोनों डोज जरूरी हैं। पहले के 28 दिन बाद कभी भी डोज ले सकते हैं। दोनों टीके के दो से तीन सप्ताह बाद एंटीबाडी बनती है।

 

corona_vaccination.png

सवालः टीका लगवाने के बाद क्या मुझे कोरोना नहीं होगा?

जवाबः ऐसा नहीं है, संक्रमण होने की संभावना बनी रहती है, लेकिन उसकी गंभीरता बहुत कम हो जाती है। दूसरे शब्दों में वायरस शरीर पर ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाएगा।

 

सवालः दोनों टीके लगवाने के बाद मास्क पहनना जरूरी है क्या?

जवाबः वैक्सीन लगवाने के बाद सभी सावधानियां रखनी हैं। मास्क हाथों की स्वच्छता, शारीरिक दूरी का ध्यान रखना जरूरी है। हो सकता है कि वैक्सीन लगने के बाद आप संक्रमित हो जाएं और आपका पता न चलें, लेकिन आप दूसरों को संक्रमित कर सकते हैं। इसलिए ये ध्यान रखें कि वैक्सीन लगवाने के बाद मास्क को छोड़ना ही नहीं है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7ymoke

Hindi News / Bhopal / शराब पीने वाले हो जाएं सावधान, डॉक्टरों ने बताई यह बात

ट्रेंडिंग वीडियो