वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीन लगवाने के लिए पूर्व पंजीयन की आवश्यकता नहीं होगी। वे सेंटर पर सीधे जाकर वैक्सीन लगवा सकेंगे। शहरी क्षेत्रों में शाम चार बजे के बाद शेष वैक्सीन बिना पूर्व पंजीयन के लगवाई जा सकेगी। बिना पूर्व पंजीयन के ऑफलाइन कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए आधार कार्ड की अनिवार्यता नहीं होगी।
वोटर आईडी और ड्राइविंग लाइसेंस आदि भी मान्य होंगे। 18 से अधिक आयु वालों के वैक्सीनेशन में प्राथमिकता समूह बनेंगे। ऐसे लोगों को पहले वैक्सीन लगेगी, जो अधिक लोगों के संपर्क में आते हैं। इनमें हाथ ठेले वाले, फेरी वाले आदि शामिल होंगे।