दिग्विजय ने क्या ट्वीट किया
मोहर्रम के मौके पर दिग्विजय सिंह ने ट्विटर कर कहा- सभी मुस्लिम भाईयों और बहनों को मुहर्रम के पावन अवसर पर हमारी सलाम। वहीं, बीजेपी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन समेत कई यूजर्स ने ट्विटर उन्हें ट्वीट कर याद दिलाया कि मुहर्रम दुख का दिन है। दरअसल, दिग्विजय सिंह ने मुहर्रम को ‘पावन अवसर’ बताते हुए मुसलमानों को ‘सलामी’ दी थी। दिग्विजय सिंह ने मातम के दिन को पावन पर्व बताकर सलामी दी है।
मोहर्रम पर मनाया जाता है मातम
इस्लामिक मान्यता के अनुसार, पैग़ंबर-ए-इस्लाम हज़रत मोहम्मद के नाती हज़रत इमाम हुसैन को इसी मोहर्रम के महीने में कर्बला की जंग (680 ईसवी) में परिवार और दोस्तों के साथ शहीद कर दिया गया था। मोहर्रम में मुसलमान हज़रत इमाम हुसैन की इसी शहादत को याद करते हैं और मातम मनाते हैं।
सोशल मीडिया में क्या लिखा
एक यूजर्स ने सोशल मीडिया में लिखा- दिग्विजय सिंह जी ऐसे थोड़े ही मुस्लिम का दिल जीत पाओगे। कल कत्ल की रात थी अपने आपको कितने कौडे मारे? वहीं, एक यूजर्स ने कहा- इनके लिए तो हर दिन वोट का दिन होता है। दुख का दिन हो या खुशी का दिन। सैयद अजीम नाम के एक यूजर्स ने लिखा- ‘पूर्व मुख्यमंत्री साहब किसी से मालूम ही कर लेते की मुहर्रम की मुबारकबाद नहीं दी जाती।
एक यूजर्स ने सोशल मीडिया में लिखा- दिग्विजय सिंह जी ऐसे थोड़े ही मुस्लिम का दिल जीत पाओगे। कल कत्ल की रात थी अपने आपको कितने कौडे मारे? वहीं, एक यूजर्स ने कहा- इनके लिए तो हर दिन वोट का दिन होता है। दुख का दिन हो या खुशी का दिन। सैयद अजीम नाम के एक यूजर्स ने लिखा- ‘पूर्व मुख्यमंत्री साहब किसी से मालूम ही कर लेते की मुहर्रम की मुबारकबाद नहीं दी जाती।