राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इस बार राजगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था। वे बीजेपी के रोडमल नागर से हार गए जिस पर दिग्विजयसिंह ने चुनावी गड़बड़ियों पर ठीकरा फोड़ा। इसके बाद उन्होंने निर्णय को चुनौती देते हुए याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ में याचिका दायर की गई।
यह भी पढ़ें : पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा पर लगी पाबंदी, भगदड़ मचने की आशंका से अब नहीं होगी शिव महा पुराण दिग्विजय सिंह की चुनाव परिणाम को चुनौती देने वाली याचिका पर हाईकोर्ट की इंदौर बैंच ने राजगढ़ के बीजेपी सांसद रोडमल नागर को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने नोटिस में सांसद से जवाब मांगा है।
यह भी पढ़ें : Heavy Rain Alert – चक्रवात से बढ़ा खतरा, जानिए 30, 31 जुलाई और 1 अगस्त को कहां होगी जोरदार बारिश मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने राजगढ़ लोकसभा चुनाव में हुई कथित गड़बड़ियों को लेकर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच में याचिका दायर की है। इस मामले में हाईकोर्ट ने याचिका पर नोटिस जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ें : बकरी का बंदर जैसा बच्चा! एमपी में मेमने को देखने उमड़े लोग, बता रहे चमत्कार दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तंखा के ट्वीट के हवाले से यह जानकारी दी। विवेक तंखा का ट्वीट दिग्विजयसिंह ने रिपोस्ट किया है। सांसद विवेक तंखा ने अपने ट्वीट में लिखा, “माननीय उच्च न्यायालय मप्र ( इंदौर खंडपीठ ) ने दिग्विजय सिंह जी द्वारा राजगढ़ लोक सभा चुनाव निर्णय के विरुद्ध चुनौती देनी वाली याचिका पे नोटिस इशू किया।”
यह भी पढ़ें : बीजेपी नेता की जाएगी सांसदी! चुनाव रद्द करने की याचिका पर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब इस मामले में इंदौर हाईकोर्ट में जल्द सुनवाई शुरू होने की उम्मीद है। राजगढ़ लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे दिग्विजय सिंह ने अपनी याचिका में चुनाव में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का आरोप लगाया है। उन्होंने बीजेपी सांसद रोडमल नागर के निर्वाचन को रद्द करने और राजगढ़ लोकसभा सीट पर दोबारा चुनाव कराने की मांग की है।