दिग्विजय के बुरे दिन- आशीष अग्रवाल
मध्यप्रदेश भाजपा के सोशल मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने दिग्विजय सिंह पर करारा हमला बोला है। आशीष अग्रवाल ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा है- दिग्विजय सिंह के बुरे दिन देखिये-- कांग्रेस कार्यालय के अंदर प्रेसवार्ता करने की अनुमति नहीं मिली।
- बौखलाहट में सुर्ख़ियाँ बटोरने के लिए शब्दों की मर्यादा भी तोड़ गए आंतकियों के पैरोकार-‘मिस्टर बंटाधार’।
- 15 महीने की काली कमलनाथ सरकार, जो पर्दे के पीछे आप जैसा रेत मफिया, शराब माफिया चलाता हो, उसे गिराने का कार्य अगर किसी की अध्यक्षत में हुआ है, तो वो हैं विष्णुदत्त शर्मा
- 2023 विधानसभा चुनाव में 163 सटों की प्रचंड विजय दिलाने और कांग्रेसियों को हराने का कार्य अगर किसी अध्यक्ष ने किया है, तो वो हैं विष्णुदत्त शर्मा !
- लोकसभा चुनाव में सभी 29 सीटों पर ऐतिहासिक विजय और कांग्रेस का प्रदेश से सफाया करने का लक्ष्य जिस अध्यक्ष ने प्राप्त किया, वो हैं विष्णुदत्त शर्मा !
- इसके अतिरिक्त ऐसे अनेक उदाहरण है जहां दिग्विजय सिंह जैसा असफल एवं अलोकप्रिय नेता राजनैतिक पुरुषार्थ में अत्यंत ‘सूक्ष्म और बौना’ ही साबित होगा।
वो कौन सा चाल, चेहरा और चरित्र है जिस कारण आपके बेटे और बेटी आपको राघौगढ़ किले में प्रवेश नहीं देते हैं?
इसलिए दिग्वियज सिंह, ज्यादा मुंह मत खुलवाओ, अपने स्तरहीन शब्दों के लिए सार्वजनिक माफी मांगों…
इसलिए दिग्वियज सिंह, ज्यादा मुंह मत खुलवाओ, अपने स्तरहीन शब्दों के लिए सार्वजनिक माफी मांगों…
इसके बाद आशीष अग्रवाल ने एक शायरी भी लिखी है- साथ ही किसी शायर के इस शेर पर गौर भी फरमा लो !
”दुनिया ये मोहब्बत को मोहब्बत नहीं देती,
इनाम तो बड़ी चीज़ है कीमत नहीं देती,
देने को मैं भी दे सकता हूँ गाली उसे,
मगर मेरी तहजीब मुझे इज़ाज़त नहीं देती।”
”दुनिया ये मोहब्बत को मोहब्बत नहीं देती,
इनाम तो बड़ी चीज़ है कीमत नहीं देती,
देने को मैं भी दे सकता हूँ गाली उसे,
मगर मेरी तहजीब मुझे इज़ाज़त नहीं देती।”