भोपाल

‘दिग्विजय सिंह के बुरे दिन, बेटा-बेटी किले में नहीं देते प्रवेश’, X पर बड़ा हमला

Digvijay Singh: पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के वीडी शर्मा को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी ने X पर दिग्विजय सिंह पर साधा जमकर निशाना..।

भोपालSep 08, 2024 / 04:10 pm

Shailendra Sharma

Digvijay Singh: मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बुरे दिन चल रहे हैं और उन्हें उनके बेटे-बेटी राघौगढ़ के किले में तक प्रवेश नहीं करने देते हैं..ये बातें प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखी हैं। आशीष अग्रवाल यहीं नहीं रूके उन्होंने अपने ट्वीट में दिग्विजय सिंह पर और भी कई हमले बोले हैं। बता दें कि दिग्विजय सिंह के द्वारा बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा को लेकर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर एमपी की सियासय में बवाल मचा हुआ है और भाजपा लगातार दिग्विजय पर हमले कर रही है।

दिग्विजय के बुरे दिन- आशीष अग्रवाल

मध्यप्रदेश भाजपा के सोशल मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने दिग्विजय सिंह पर करारा हमला बोला है। आशीष अग्रवाल ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा है- दिग्विजय सिंह के बुरे दिन देखिये-

  • कांग्रेस कार्यालय के अंदर प्रेसवार्ता करने की अनुमति नहीं मिली।
  • बौखलाहट में सुर्ख़ियाँ बटोरने के लिए शब्दों की मर्यादा भी तोड़ गए आंतकियों के पैरोकार-‘मिस्टर बंटाधार’।
दिग्विजय सिंह, राजनैतिक पुरुषार्थ को ललकारने से पहले याद रखें कि
  • 15 महीने की काली कमलनाथ सरकार, जो पर्दे के पीछे आप जैसा रेत मफिया, शराब माफिया चलाता हो, उसे गिराने का कार्य अगर किसी की अध्यक्षत में हुआ है, तो वो हैं विष्णुदत्त शर्मा
  • 2023 विधानसभा चुनाव में 163 सटों की प्रचंड विजय दिलाने और कांग्रेसियों को हराने का कार्य अगर किसी अध्यक्ष ने किया है, तो वो हैं विष्णुदत्त शर्मा !
  • लोकसभा चुनाव में सभी 29 सीटों पर ऐतिहासिक विजय और कांग्रेस का प्रदेश से सफाया करने का लक्ष्य जिस अध्यक्ष ने प्राप्त किया, वो हैं विष्णुदत्त शर्मा !
  • इसके अतिरिक्त ऐसे अनेक उदाहरण है जहां दिग्विजय सिंह जैसा असफल एवं अलोकप्रिय नेता राजनैतिक पुरुषार्थ में अत्यंत ‘सूक्ष्म और बौना’ ही साबित होगा।
और हां… संलग्न वीडियो पुन: सुन लेना जो आपके आंतकियों की हिमायत और कदमताल वाले कुरूप चरित्र को सार्वजनिक और प्रमाणित करते हैं।
वो कौन सा चाल, चेहरा और चरित्र है जिस कारण आपके बेटे और बेटी आपको राघौगढ़ किले में प्रवेश नहीं देते हैं?
इसलिए दिग्वियज सिंह, ज्यादा मुंह मत खुलवाओ, अपने स्तरहीन शब्दों के लिए सार्वजनिक माफी मांगों…
इसके बाद आशीष अग्रवाल ने एक शायरी भी लिखी है- साथ ही किसी शायर के इस शेर पर गौर भी फरमा लो !


”दुनिया ये मोहब्बत को मोहब्बत नहीं देती,
इनाम तो बड़ी चीज़ है कीमत नहीं देती,
देने को मैं भी दे सकता हूँ गाली उसे,
मगर मेरी तहजीब मुझे इज़ाज़त नहीं देती।”

यह भी पढ़ें

कमलनाथ को मिलने वाली है बड़ी जिम्मेदारी ! एमपी कांग्रेस के इन नेताओं का भी बढ़ सकता है कद


Hindi News / Bhopal / ‘दिग्विजय सिंह के बुरे दिन, बेटा-बेटी किले में नहीं देते प्रवेश’, X पर बड़ा हमला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.