scriptदिग्विजय बोले- मोदी जी 1 रुपए देकर जनता से 10 ले लेते हैं, विरोध करो तो कहा जाता है- हिंदू धर्म खतरे में है | digvijay singh big attack on pm narendra modi on dearness | Patrika News
भोपाल

दिग्विजय बोले- मोदी जी 1 रुपए देकर जनता से 10 ले लेते हैं, विरोध करो तो कहा जाता है- हिंदू धर्म खतरे में है

दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने पीएम पर 1 रुपए देकर 10 रुपए निकाल लेने का आरोप लगाया।

भोपालApr 06, 2022 / 07:57 am

Faiz

News

दिग्विजय बोले- मोदी जी 1 रुपए देकर जनता से 10 ले लेते हैं, विरोध करो तो कहा जाता है- हिंदू धर्म खतरे में है

भोपाल. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने पीएम पर 1 रुपए देकर 10 रुपए निकाल लेने का आरोप लगाया। साथ ही इस बात का दर्द भी जताया कि, अगर सरकार की इन्ही बातों का विरोध किया जाता है तो उसके बदले में कहा जाता है कि, हिंदू धर्म खतरे में है।


आपको बता दें कि, दिग्विजय सिंह द्वारा ये हमला प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के गैस कनेक्शनों को लेकर किया गया है। दिग्विजय की ओर से पीएम पर किये गए हमले के ट्वीट के साथ एक न्यूज चैनल की खबर भी अटैच थी, जिसमें हवाला दिया गया था कि, 1 मई 2016 को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की शुरुआत की गई थी, जिस योजना का मकसद था देश के उन गरीब परिवारों को सेहतमंद रसोई देना जो गरीबी के कारण चूल्हा फूंककर अपने स्वास्थ को नुकसान पहुंचाने को मजबूर हैं। सरकार की ओर से जोर-शोर के साथ कैंपेन चलाकर मध्य प्रदेश समेत देशभर के गरीब परिवारों को उज्जवला योजना के तहत मुफ्त में रसोई गैस सिलेंडर बांटे, लेकिन अब लगातार बढ़ रही महंगाई के चलते मध्य प्रदेश के ही कई गरीब परिवार दोबारा उसी तरह चूल्हां फूंककर भोजन बनाने को मजबूर हैं।

 

यह भी पढ़ें- बिलिंग में बड़ा बदलाव, अब मोबाइल पर आएगा बिजली का बिल, इतने कम समय में करना होगा जमा


ग्राणीणों ने बताई सिलेंडर न लेते हुए चूल्हा फूंकने की वजह

इस दौरान कई ग्रामीणों ने आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए 1 हजार से अधिक रकम का गैस सिलेंडर खरीदने में सक्षम न होने की बात कहते हुए दोबारा मजबूरन चूल्हे पर ही भोजन बनाने की बात को स्वीकार किया तो वहीं कुछ ग्रामीणों ने तो इस योजना को ही गरीबो से पैसा लूटकर निजी कंपनियों को लाभ पहुंचाने तक की बात कही। दिग्विजय की ओर से किये गए इस ट्वीट में इस तरह बढ़ती महंगाई के कारण मजबूर होते लोगों का हवाला दिया गया है।


दिग्विजय ने ट्वीट की ये बात

News

दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कते हुए लिखा कि, मोदी जी 1 रुपए देते हैं और आम जनता की जेब से 10 रुपए निकाल लेते हैं। विरोध करो तो कहा जाता है- “हिंदू धर्म ख़तरे में है”!!

 

गेहूं के ढेर पर बैठकर मानसिक रोगी ने खुद को लगाई आग, देखें वीडियो

https://www.dailymotion.com/embed/video/x89ozaj

Hindi News / Bhopal / दिग्विजय बोले- मोदी जी 1 रुपए देकर जनता से 10 ले लेते हैं, विरोध करो तो कहा जाता है- हिंदू धर्म खतरे में है

ट्रेंडिंग वीडियो