भोपाल

भोपाल आ रहे सिंधिया समर्थक विधायकों को दिग्विजय ने बताया कोरोना का मरीज! सिंधिया को पहले ही बता चुके हैं स्वाइन फ्लू से पीड़ित

– सिंधिया समर्थक विधायक, विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष उपस्थित होकर देंगे इस्तीफे

भोपालMar 13, 2020 / 02:17 pm

दीपेश तिवारी

digvijay singh attack on scindia supporters MLAs

भोपाल। बेंगलुरु पहुंचे कांग्रेस के सिंधिया समर्थक scindia supporters MLAs विधायक विस अध्यक्ष के नोटिस जारी कर स्वयं हाज़िर होने की बात के चलते आज coming शुक्रवार to को बेंगलुरु से भोपाल bhopal आ today सकते हैं। वहीं इसी बीच कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह Digvijay singh की ओर से इन attack on विधायकों scindia supporters MLAs को लेकर एक बयान दिया है। जो सुर्खियों में आ गया…
जिसमें उन्होंने digvijay singh कहा है कि बेंगलुरु में कोरोना caronavirus वायरस का अटैक हुआ है, अत: इन विधायकों scindias MLAs की कोरोना वायरस की जांच होनी चाहिए। जानकार दिग्विजय digvijay singh सिंह के इस बयान को कहीं न कहीं फ्लोरटेस्ट floor test को टालने के लिए दिया गया मान रहे हैं।

सिंधिया को बताया था स्वाइन फ्लू का मरीज
वहीं इससे पहले भी digvijay singh दिग्विजय Scindia is सिंधिया a patient को भी स्वाइन फ्लू of swine flu का मरीज बता चुके हैं। मध्य प्रदेश में जारी राजनीतिक संकट के बीच अभी कुछ ही दिन पहले जब jyotiraditya scindia सिंधिया के भाजपा bjp से संपर्क की बातें सामने आ रहीं थी, उस समय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व सीएम Digvijay singh दिग्विजय सिंह ने कहा था कि उनकी पार्टी के नेता ज्योतिरादित्य jyotiraditya scindia सिंधिया को स्वाइन फ्लू हो गया है।
ये बोले थे दिग्विजय Digvijay singh …
उन्होंने सोमवार देर रात यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘हमने सिंधिया जी (ज्योतिरादित्य jyotiraditya scindia सिंधिया) से संपर्क करने की कोशिश patient की, लेकिन कहा जा रहा है कि वह स्वाइन of swine flu फ्लू से पीड़ित हैं, इसलिए उनसे बात नहीं हो पाई।’ ज्योतिरादित्य सोमवार को अपने दिल्ली आवास पर भी देखे गए थे।

कब आएंगे ये सिंधिया scindia supporters MLAs समर्थक विधायक भोपाल…
बताया जाता है कि कांग्रेस के सिंधिया समर्थक विधायक आज शुक्रवार,13 मार्च 2020 को 3 अलग अलग चार्टर्ड फ्लाइट (तीन विशेष विमान) से बेंगलुरु से भोपाल पहुंचेंगे। सामने आ रही जानकारी के अनुसार इन scindia supporters MLAs विधायकों को लेकर चार्टर्ड फ्लाइट दोपहर करीब 1 बजे राजा भोज rajabhoj airport एयरपोर्ट पर पहुंचेगी। बताया जाता है कि भोपाल आने के बाद सिंधिया समर्थक ये विधायक, विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष scindia supporters MLAs ready to Resignation उपस्थित होकर अपने इस्तीफे देंगे।

Hindi News / Bhopal / भोपाल आ रहे सिंधिया समर्थक विधायकों को दिग्विजय ने बताया कोरोना का मरीज! सिंधिया को पहले ही बता चुके हैं स्वाइन फ्लू से पीड़ित

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.