उन्होंने मंडला जिले के एनएसयूआई पदाधिकारी सोनू परोचिया की पिछले साल हुई हत्या व बीते दिनों एनएसयूआई पदाधिकारी अभिषेक ज्योतिषी की हत्या मामले में पुलिस कार्यवाही पर नाराजगी जताते हुए कहा कि मंडला एसपी बजरंग दल कार्यकर्ताओं के हिमायती क्यों बने हुए हैं। मंडला के दोनों ही हत्या के मामले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के सम्मिलित होने के बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। मंडला सहित समूचे मध्यप्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है।
उन्होंने फिल्म निर्माता प्रकाश झा व उनके क्रू सदस्यों पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा की गई मारपीट की भी निंदा की। दिग्विजय सिंह ने कहा कि बजरंग दल नेता सुशील सुडेले जो मीडिया के समक्ष सरेआम अपना अपराध स्वीकार करते हुए बॉबी देओल को ढूंढने की बात कर रहा है वह आदतन अपराधी है। सिंह ने कहा कि बजरंग दल नेता सुशील सुडेले को 2011 में हमीदिया रोड पर व्यापारी की हत्या के मामले में न्यायालय ने सजा सुनाई थी।