भोपाल

पार्सल लेकर QR Code स्कैन करते समय सावधान, खाली हो जाएगा खाता !

Digital Fraud: क्यूआर कोड को स्कैन करते ही फर्जी कूरियर कंपनियों की वेबसाइट खुलती है। जिसमें सामान से जुड़ी कुछ डिटेल मांगी जाती है। फिर होता है फ्रॉड ….

भोपालDec 25, 2024 / 10:33 am

Astha Awasthi

Digital Fraud

Digital Fraud: डिजिटल फ्रॉड का एक नया स्कैम सामने आया है। राजधानी में बीते एक सप्ताह में कम से तीन परिवार ऑनलाइन ठगी के शिकार हो चुके हैं। साइबर ठग नामी गिरामी कंपनियों के नाम से ग्राहकों को ठग रहे हैं। ऑनलाइन डिलीवरी पर मंगाए गए पार्सल की डिलीवरी से पहले कूरियर कंपनी के नाम से मैसेज आ रहे हैं।
इस मैसेज में ग्राहकों से एक क्यूआर स्कैन करने के लिए कहा जाता है। क्यूआर कोड को स्कैन करते ही फर्जी कूरियर कंपनियों की वेबसाइट खुलती है। जिसमें सामान से जुड़ी कुछ डिटेल मांगी जाती है। इसके अलावा पेमेंट के विकल्प के रूप में बैंक की डिटेल आदि मांगते हैं।

ये भी पढ़ें: खुशखबरी- 6 दिन बंद रहेंगे स्कूल, बच्चों-टीचर्स दोनों की रहेगी छुट्टी


कई बार डिलीवरी को फिर से रिशेडयूल करने का भी मैसेज आता है। अंत में एक मैसेज आता है कि आपका सामान डिलीवरी के लिए तैयार है। प्रोसेसिंग की प्रोग्रेस जानने के लिए भेजे गए लिंक को क्लिक करने का मैसेज आता है। इस मैसेज को क्लिक करते ही बैंक खाते से पैसा निकल जाता है।

ये हैं बचने के उपाय

● कूरियर कंपनियों के नाम से आने वाले मैसेज को गंभीरता से लें

● कोई क्यूआर कोड स्कैन करने को कहा जा रहा है तो क्लिक न करें।
● सामान की डिलीवरी के लिए बिल नंबर और व्यक्तिगत जानकारी देने से बचें।

● बड़ी कंपनियां कूरियर को रीशेड्यूल करने के लिए अतिरिक्त पैसे नहीं मांगती

● डिलीवरी के लिए कूरियर प्रोसेसिंग जैसे मैसेज आ रहे हैं तो इससे जुड़े लिंक को इग्नोर करें।

Hindi News / Bhopal / पार्सल लेकर QR Code स्कैन करते समय सावधान, खाली हो जाएगा खाता !

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.