इस मैसेज में ग्राहकों से एक क्यूआर स्कैन करने के लिए कहा जाता है। क्यूआर कोड को स्कैन करते ही फर्जी कूरियर कंपनियों की वेबसाइट खुलती है। जिसमें सामान से जुड़ी कुछ डिटेल मांगी जाती है। इसके अलावा पेमेंट के विकल्प के रूप में बैंक की डिटेल आदि मांगते हैं।
कई बार डिलीवरी को फिर से रिशेडयूल करने का भी मैसेज आता है। अंत में एक मैसेज आता है कि आपका सामान डिलीवरी के लिए तैयार है। प्रोसेसिंग की प्रोग्रेस जानने के लिए भेजे गए लिंक को क्लिक करने का मैसेज आता है। इस मैसेज को क्लिक करते ही बैंक खाते से पैसा निकल जाता है।
ये हैं बचने के उपाय
● कूरियर कंपनियों के नाम से आने वाले मैसेज को गंभीरता से लें ● कोई क्यूआर कोड स्कैन करने को कहा जा रहा है तो क्लिक न करें। ● सामान की डिलीवरी के लिए बिल नंबर और व्यक्तिगत जानकारी देने से बचें। ● बड़ी कंपनियां कूरियर को रीशेड्यूल करने के लिए अतिरिक्त पैसे नहीं मांगती ● डिलीवरी के लिए कूरियर प्रोसेसिंग जैसे मैसेज आ रहे हैं तो इससे जुड़े लिंक को इग्नोर करें।