भोपाल

एमपी में 6 घंटे ‘डिजिटल अरेस्ट’ रहे इंजीनियर, 4 दिन में दूसरी बड़ी कार्रवाई

डिजिटल अरेस्ट कर लोगों की कमाई लूटने वाले ऑनलाइन ठगोरों पर अब पुलिस का डंडा चलने लगा है, भोपाल में 4 दिन में दूसरी बार पुलिस ने लोगों की सतर्कता से डिटिजल अरेस्ट में रहे पीड़ित को बचा लिया…आप भी रहें अवेयर…

भोपालNov 14, 2024 / 09:46 am

Sanjana Kumar

प्रमोद इतना डर गए थे कि वे रुपए ट्रांसफर करने वाले थे। क्राइम ब्रांच की टीम ने उनकी काउंसलिंग की, तब वे सामान्य हुए। अज्ञात तीन पर केस दर्ज किया गया है।

डिजिटल अरेस्ट कर लोगों की कमाई लूटने वाले ऑनलाइन ठगोरों पर अब पुलिस का डंडा चलने लगा है। भोपाल में 4 दिन में दूसरी बार पुलिस ने लोगों की सतर्कता से डिटिजल अरेस्ट में रहे पीड़ित को बचा लिया। बजरिया के टेलीकॉम इंजीनियर प्रमोद कुमार 6 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रहे। ठगोरों ने पत्नी के भी फोन बंद करा दिए।
बुधवार सुबह ऑफिस नहीं गए तो सहकर्मी घर पहुंचे। देखा ठगोरों की चंगुल में थे। पुलिस को बताया और तत्काल कार्रवाई कर पुलिस ने लुटने से बचाया। रविवार को अरेरा कॉलोनी में दुबई के उद्यमी को भी बचाया था।

ट्राई से कॉल

इंजीनियर को मंगलवार शाम 6 बजे टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑफ इंडिया (ट्राई) से कॉल आया। कहा, आपके आधार कार्ड से कई सिम जारी हुई। दुरुपयोग हो रहा है। थोड़ी देर बाद वीडियो कॉल आया, पुलिस, वकील व अन्य अन्य बैठे थे।

4 लाख मांगे

रात 11 बजे तक अरेस्ट रख ठगोरों ने 3.5 से 4 लाख रुपए मांगे। कहा, सुबह जांच होगी। बुधवार सुबह 9 बजे ठगोरों ने फोनवीडियो कॉल कर डराया। इस बीच प्रमोद ऑफिस नहीं गए तो सहकर्मी घर पहुंचे, पत्नी ने कहा, जांच हो रही है, तब सहकर्मी ने पुलिस को बताया।
ये भी पढ़ें: तनाव और हंगामे के बीच मध्य प्रदेश उपचुनाव में जमकर वोटिंग, मतगणना 23 को

ये भी पढ़ें: स्टूडेंट्स की कुंडली तैयार करवा रही मोहन सरकार, AI करेगा आपके बच्चे की निगरानी

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / एमपी में 6 घंटे ‘डिजिटल अरेस्ट’ रहे इंजीनियर, 4 दिन में दूसरी बड़ी कार्रवाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.