बीजेपी नेता रहे प्रीतम लोधी के बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि “कथा से बाप निकलता है, अगर कथा, ब्राह्मण और व्यास नहीं होते तो कोई बाप अर्थात अपने पिता को नहीं पहचान पाता और पूरा संसार भगवान राम और कृष्ण के बारे में नहीं जान पाता। इस संसार को ब्राह्मणों और कथावाचकों की आवश्यकता है। शास्त्री ने आगे कहा, कि यदि वह मुझे मिल गया तो मैं उसे मसल दूंगा।”
शास्त्री ने कहा, देश में कथावाचकों की वजह से लाखों परिवार टूटने से बच जाते हैं। भगवान की कथा से लोग नशा करना छोड़ देते हैं। उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि जिस नेता ने ब्राह्मणों और कथावाचकों को लेकर अपमान जनक बयान दिया है, उसका DNA सनातन धर्म का नहीं हो सकता, वह दूसरे धर्म का डीएनए है। उन्होंने कथा के दौरान श्रद्धालुओं से अपील की कि इस तरह के लोगों का समाज को बहिष्कार करना देना चाहिए।
इससे पहले प्रीतम लोधी का एक भाषण सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था। वीडियो में ब्राह्मण और कथावाचक पर टिप्पणी की गई कि रोज आठ-आठ घंटे कथा में बर्बाद करते हैं, और सार कुछ नहीं निकलता। दरअसल वीरांगना रानी अवंति बाई लोधी की 191वीं जयंती पर शिवपुरी जिले के बदरवास के ग्राम खरैह में 17 अगस्त को एक कार्यक्रम के दौरान लोधी ने ये बयान दिया था। कार्यक्रम पंच-सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों और छात्रों के सम्मान के लिए रखा गया था। इसी कार्यक्रम में प्रीतम लोधी ने ब्राह्मणों को लेकर कहा कि हमारे लोधी समाज के किसान के यहां अच्छी फसल हुई तो ब्राह्मण भागवत कथा करवाने के लिए कहेगा।
सामने आए वीडियो पर गौर करें तो भाजपा नेता प्रीतम सिंह लोधी का कहना है कि, ‘ये आपको 9 दिन रोजाना 7-8 घंटे पागल बनाते हैं। ये सबसे ज्यादा दान की बात करते है। कहते हैं कि, अगर तुम दान दोगे तो भगवान तुम्हें देगा। पूरा गांव दोगे तो और ज्यादा देगा। उनका कहना था कि, इनकी बातों में आकर महिलाएं अपने घरों से घी, शक्कर, गेहूं, चावल चुरा-चुराकर इनके चरणों में अर्पित करती हैं।’