
jodhpur news, nagar nigam will clean jodhpur city, jodhpur nagar nigam, nagar nigam meetings, jodhpur nagar nigam commissioner, latest news of jodhpur
शहर की सभी सड़कों पर से नियमित रूप से कचरा उठना चाहिए। साथ ही शहर के वार्डों में रखे कचरा पात्र भी समय पर खाली करेंं, ताकि कचरा इधर-उधर नहीं फैले। नगर निगम आयुक्त ओमप्रकाश कसेरा ने बुधवार को शहर की सफाई, सिवरेज और ड्रेनेज व्यवस्था की समीक्षा को लेकर मुख्य सफाई निरीक्षकों की बैठक के दौरान इस आशय के आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में कसेरा ने सभी सीएसआई को निर्देश दिया कि वे कचरा उठने का समय भी तय कर लें और यदि इसके बाद कोई वहां कचरा डालता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाए। कसेरा ने रात को सफाई व्यवस्था में भी सुधार करने की बात कही। आयुक्त ने मानसून सीजन के दौरान अधिक सक्रियता के साथ काम करने की हिदायत देते हुए कहा कि सभी सीएसआई अपने अपने जोन के कंट्रोल रूम की मॉनिटरिंग करें और जहां भी शिकायत आए, वहां तुरंत मौके पर पंहुच कर स्थिति नियंत्रित करें। बैठक में सीएसआई रमेश गिरी, रमेश बरासा, अपूर्व पुरोहित व कमल पंडित उपस्थित थे।
डस्टबिन नही रखने वाले प्रतिष्ठान होंगे सीज
बैठक में आयुक्त ओमप्रकाश कसेरा ने सभी सीएसआई को सख्त हिदायत दी कि जो भी व्यापारी अपने प्रतिष्ठान के बाहर दो कचरा पात्र नही रखें, उन प्रतिष्ठानों पर पैनल्टी लगाई जाए। साथ ही वे प्रतिष्ठान सीज किए जाएं। आयुक्त ने शहर के सभी व्यपारियों को सात दिन का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा कि सात दिन के बाद जो भी दुकानदार अपने प्रतिष्ठान के बाहर गीला व सूखा कचरा डालने के लिए दो कचरा पात्र नही रखेंगे, उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी और वे प्रतिष्ठान सीज किए जाएंगे।
Published on:
06 Jul 2017 04:22 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
