भोपाल

बच्चों के लिए खतरनाक हो रहे कार्टून कैरेक्टर्स, पेरेंट्स हो जाएं अलर्ट, जानें क्या कह रहे एक्सपर्ट…

Alert: चार घंटे तकआपका बच्चा एक ही कार्टून देख रहा है तो यह उसका मानसिक स्वास्थ्य बिगाड़ सकता है। डिवाइस एडिक्शन के शिकार बच्चों के मामले बढ़े, डॉक्टर्स की सलाह कैसे रखें बच्चों को दूर…

भोपालOct 22, 2024 / 01:54 pm

Sanjana Kumar

Alert for Parents: चार घंटे आपका बच्चा एक ही कार्टून देख रहा है तो इससे उसका मानसिक स्वास्थ्य बिगाड़ सकता है। रोजाना मानसिक विभाग की ओपीडी में ऐसे मरीज पहुंच रहे हैं जो मीडिया एडिक्शन के शिकार है।
ऐसे बच्चे कार्टून और शो के किसी किरदार को अपनाते हुए उसके कैरेक्टर की तरह व्यवहार करने लगते हैं। इसे इडेंटिफिकेशन कहा जाता है। इसमें बच्चा वर्चुअल वर्ल्ड को ही रियल मानने लगता है। उसी किरदार को अपना आदर्श मानते हैं। उनके व्यवहार और गतिविधियों को अपनाने लगते हैं। रोकथाम के लिए गांधी मेडिकल कॉलेज में चाइल्ड गाइडेंस क्लीनिक लग रहे हैं।

इन बच्चों पर ज्यादा खतरा

– जिनके माता पिता दोनों नौकरी करते हैं। जिससे वे बच्चों को पर्याप्त ध्यान और स्नेह ना दे सकें।

– जिनके माता पिता के बीच अकसर तनाव या विवाद होता हो। जिसके कारण बच्चा रियल वर्ल्ड को खराब मानने लगे।
– जिन बच्चों को स्कूल में साथी बच्चों द्वारा ज्यादा परेशान किया जाता हो।

ये तीन बदलाव दिखें तो रहें अलर्ट

● बच्चा केवल कुछ दिनों के लिए किरदार की नकल करें। यह गंभीर नहीं है लेकिन बच्चे पर ध्यान देना जरूरी है।
● बच्चा कई हफ्तों या महीनों से किरदार की नकल कर रहा हो। ऐसे में परिजनों को खुद से बच्चों को समझाना चाहिए।

● लंबे समय से किरदार की नकल कर रहा है। कभी भी और कहीं भी वो अलग बिहेव करे। ऐसे में मनोचिकित्सक की मदद लेनी चाहिए।

डिवाइस एडिक्शन से कैसे रखें बच्चों को दूर

डिवाइस एडिक्शन से बच्चे वर्चुअल वर्ल्ड को ही अपनी जिंदगी मान लेते हैं। परिजन बच्चों को ज्यादा से ज्यादा सोशल एक्टिविटी से जोड़े।
डॉ. जेपी अग्रवाल, मनोरोग विशेषज्ञ

ये भी पढ़ें: जबलपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बड़ा हादसा, बिल्डिंग नंबर 201 में विस्फोट, 13 घायल, दो गंभीर

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / बच्चों के लिए खतरनाक हो रहे कार्टून कैरेक्टर्स, पेरेंट्स हो जाएं अलर्ट, जानें क्या कह रहे एक्सपर्ट…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.