भोपाल

डेंगू का नया हॉटस्पाट, जानलेवा बीमारी का बदला ट्रेंड

लोगों की लापरवाही से यह बीमारी फैल रही है और जिम्मेदारी अधिकारी भी ध्यान नहीं दे रहे हैं.

भोपालSep 15, 2021 / 08:42 am

deepak deewan

Dengue Hot Spot Dengue Cases In MP

भोपाल. मध्यप्रदेश में जानलेवा डेंगू लगातार पैर पसार रहा है. प्रदेश की राजधानी में ही डेंगू के १९० मरीज मिल चुके हैं, लेकिन लापरवाही जारी है। लोगों की लापरवाही ऐसी है कि लार्वा सर्वे करने वाली टीम को लोग घर में घुसने नहीं दे रहे हैं। डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद सड़क पर उतरेंगे और डेंगू के प्रति जागरुकता बढ़ाने लोगों से मिल कर मच्छरों से बचने के उपाय भी बताएंगे।

डेंगू का मच्छर गंदे पानी में नहीं बल्कि साफ पानी में पनपता है। अकसर पॉश कॉलोनियां जहांं गमले बहुतायत में रहते हैं, वहां यह मच्छर ज्यादा होता है। लेकिन इस बार ट्रेंड बदल गया है। डेंगू के मामले पुराने शहर से ज्यादा मिल रहे हैं। बागमुगलिया, लालघाटी, जुमेराती और मैदामिल इलाके में ज्यादा मरीज मिले हैं। शहर के करीब 11 वार्ड डेंगू का हॉटस्पाट बन रहे हैं। राजधानी के 35 फीसदी केस इन्हीं वार्डों में मिले हैं।

सबसे खतरनाक टूरिस्ट प्लेस, कोरोना संक्रमित होकर लौट रहे लोग

पुराने शहर में ज्यादा केस मिलने के कारण कुछ दिक्कत भी सामने आ रही है. डेंगू मरीज मिलने पर घर के 400 मीटर तक चारों दिशाओं में छिड़काव जरूरी रहता है। अमले की कमी से घरों का सर्वे भी बहुत कम हुआ है। पॉजीटिव रिपोर्ट के बाद मरीज के घर पर छिड़काव करना है लेकिन अमला नहीं पहुंच रहा। लोगों की लापरवाही से यह बीमारी फैल रही है और जिम्मेदारी अधिकारी भी ध्यान नहीं दे रहे हैं.

कोरोना का नया हाटस्पाट, मिले सबसे ज्यादा संक्रमित

dengue1.png

मलेरिया कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक 19०० सैंपल की जांच की जा चुकी है। इनमें 185 सेंपल पॉजिटिव मिले हैं। डेंगू के अब तक 130 मरीज अस्पतालों में भर्ती किए जा चुके हैं। वहीं 29 मरीज अभी भी शहर के अस्पतालों में भर्ती हैं। अच्छी बात यह है कि शहर में डेंगू से अभी तक एक भी मौत नहीं हुई हालांकि स्वास्थ्य विभाग के इस दावे पर सवाल उठ रहे हैं।

कोरोना का नया खतरा, दूसरे वेरियंट के सैंकड़ों मामले बढ़े

10 फीसदी घरों में डेंगू का लार्वा मिल रहा है फिर भी कई जगहों पर लोग घरों में पानी जमा कर रहे। स्वास्थ्य सेवा विभाग के उप संचालक डॉ. हिमांशु जैसवार बताते हैं कि यह मौसम डेंगू के लिए सबसे उपयुक्त है। इस बार मार्च-अप्रैल से ही डेंगू लार्वा सर्वे चालू हो गया था। कॉलोनियों में लगातार सर्वे का काम किया जा रहा है। जहां लार्वा मिलता है वहां समझाइश के साथ जुर्माना भी किया जाता है।

Hindi News / Bhopal / डेंगू का नया हॉटस्पाट, जानलेवा बीमारी का बदला ट्रेंड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.