बात करें मध्य प्रदेश की तो सूबे के इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर के बाद अब राजधानी भोपाल में डेंगू के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी होने लगी है। शहर से अब तक 78 मरीज डेंगू की चपेट में आ चुके हैं। वहीं बीते 15 दिनों में 26 मरीज पॉजिटिव आए हैं। रिर्पोट की माने तो हर दिन तीन मरीज निकल कर सामने आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- सड़क पर झाड़ू लगाता दिखा स्पाइडर मैन, देखकर हर कोई हो रहा हैरान, आप भी देखें Video
भोपाल में तेजी से पाव पसार रहा डेंगू
वहीं, भोपाल में भी डेंगू तेजी से अपने पांव पसार रहा है। कई क्षेत्रों में एकाएक डेंगू के मामलों में तेजी आती जा रही है। शहर के पिपलानी, इंद्रपुरी, साकेत नगर इलाके डेंगू संक्रमण का हॉट स्पॉ बने हुए हैं।जान लें डेंगू के ये लक्षण
-तेज बुखार-सिर दर्द होना
-मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द
-जी मचलाना और उल्टी होना
-आंखों में दर्द होना यह भी पढ़ें- PM Street Vendor Scheme में MP अव्वल, आज दिल्ली में मिलेगा सम्मान, पढ़े पूरी खबर
डेंगू से बचने में ये उपाय कारगर
-पूरी बांह की शर्ट और पैंट पहनें-आसपास में जलभराव और गंदगी ना रखे
-गमले और कूलर में पानी ना जमा होने दें
-पानी की टंकी का पानी साफ रखे
-घर में साफ-सफाई रखें