संभावना है कि, डेंगू से संक्रमित भाइयों की एकाएक मौत के मामले में भोपाल के जेपी अस्पताल के विशेषज्ञों की एक टीम समिति जांच करेगी। मलेरिया विभाग ने अस्पतालों से इन दोनों भाइयों के ट्रीटमेंट की पूरी केस हिस्ट्री मांगी गई है। दोनों भाईयों का एलाइजा टेस्ट नहीं हो सका था। केस हिस्ट्री को स्टडी करने के बाद दोनों की मौत का कारण बनी बीमारी के संबंध में रिपोर्ट बनाई जाएगी। यानी विभाग रिपोर्ट के लिए मौत की असली वजह तलाशेगा।
10 लोगों से वसूला फाइन
वहीं, अबतक राजधानी भोपाल में डेंगू के 624 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। डेंगू की रोकथाम को लेकर नगर निगम भी एक्शन मोड में दिखाई दे रहा है। शहर में लगातार डेंगू लार्वा नष्ट करने के अभियान चलाए जा रहे हैं। साथ ही, निजी संपत्तियों पर डेंगू लार्वा मिलने के चलते अबतक 10 लोगों के खिलाफ जुर्माना कारर्वाई भी की जा चुकी है। 10 लोगों से नगर निगम ने साढ़े तीन हज़ार रुपए जुर्माना राशि वसूली है। डेंगू लार्वा की जांच के दौरान स्पॉट पर फाइन वसूल किया गया।
फ़ॉगिंग और छिड़काव का काम तेज
निगम की टीम डेंगू की रोकथाम के लिए जगह जगह जांच कर रही है। नगर निगम और मलेरिया टीम साथ मिलकर काम कर रहे हैं। जगह – जगह फ़ॉगिंग और छिड़काव का काम शुरू किया गया है। नगर निगम टीम खाली प्लॉट का भी सर्वे कर रही है।
अजब गजब : यहां बकरे दे रहे दूध, यकीन नहीं हो रहा तो खुद देखें वीडियो