रतलाम। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर शुक्रवार शाम डेमू ट्रेन के अंदर टिकट जांचते नकली टीटी को यात्रियों ने धर लिया। स्टेशन पर हंगामें की सूचना पर आरपीएफ मौके पर पहुंची और भीड़ से छुड़ाकर आरोपी युवक को जीआरपी थाने ले आई, लेकिन कार्रवाई के लिए शिकायतकर्ता नहीं पहुंचे, जिससे देर रात उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी। जीआरपी थाने पहुंचे युवक ने स्वयं का नाम दीपक सोनी निवासी रेलवे कॉलोनी 7 नंबर गली का होना बताया। दीपक को थाने लाए सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि शाम करीब 6 बजे डेमू ट्रेन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर खड़ी थी। तभी वहां पर हंगामें की सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर देखने पर यात्रियों ने दीपक को पकड़ रखा था। उसे छुड़ाकर लोगों से जब पकड़ने का कारण पूछा, तो उन्होंने बताया कि उक्त युवक टीटी बनकर ट्रेन में सबके टिकट जांच रहा था। इस दौरान शंका होने पर उससे जब लोगों ने पूछताछ की, तो वह घबरा गया। बाद में यात्रियों ने उसे पकड़ लिया। दीपक को थाने लाने के बाद उससे हुई पूछताछ में उसने गलती से यह काम करने की बात कही और आगे से कभी गलत काम नहीं करने की बात कहते हुए उसे छोड़ने की बात कही। दीपक के हाथ के बाद उसकी शिकायत के लिए किसी यात्री के थाने पर नहीं आने से जीआरपी भी कार्रवाई को लेकर असमंजस में पड़ी रही।