भोपाल

अवैध अहातों को ढहाया

शुक्रवार को अनुविभागीय अधिकारी विजय डहेरिया, सीएमओ केएस यादव, जिला आबकारी अधिकारी केपी गांधी, मकरोनिया थाना प्रभारी महेंद्र आदि की टीम ने मकरोनिया चौराहे व सागर बहेरिया रोड पर संचालित दो शराब दुकानों पर छापामार कार्रवाई की गई। जिस पर शराब दुकान के बाजू से अवैध रूप से शराब पिलाने की गतिविधियां संचालित पाईं गईं। प्रशासन की टीम ने नगरपालिका की परमिशन के बिना टीनशेड से तैयार अहाते को हटाने की कार्रवाई की और स्टॉक रखने का हाल सील किया गया।

भोपालMay 20, 2023 / 01:27 pm

brajesh tiwari

अवैध अहातों को ढहाया

सागर. नई आबकारी नीति-2023-24 में शराब दुकानों के आसपास अहातों का संचालन प्रतिबंधित किया गया है। इसके बावजूद मकरोनिया और बहेरिया क्षेत्र में स्थित शराब दुकानों के पास अवैध अहातों का संचालन हो रहा था। शुक्रवार को अनुविभागीय अधिकारी विजय डहेरिया, सीएमओ केएस यादव, जिला आबकारी अधिकारी केपी गांधी, मकरोनिया थाना प्रभारी महेंद्र आदि की टीम ने मकरोनिया चौराहे व सागर बहेरिया रोड पर संचालित दो शराब दुकानों पर छापामार कार्रवाई की गई। जिस पर शराब दुकान के बाजू से अवैध रूप से शराब पिलाने की गतिविधियां संचालित पाईं गईं। प्रशासन की टीम ने नगरपालिका की परमिशन के बिना टीनशेड से तैयार अहाते को हटाने की कार्रवाई की और स्टॉक रखने का हाल सील किया गया। आबकारी अधिनियम के तहत दुकान संचालकों पर कार्रवाई की गई हैं और उक्त दोनों मदिरा दुकानों में मदिरापान की सुविधा उपलब्ध कराए जाने पर आबकारी अधिनियम के तहत न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं। दोनों शराब दुकानों के एक दिन के लिए लाइसेंस निलंबन के लिए नोटिस भी जारी किए गए हैं। जिला आबकारी अधिकारी व उपनिरीक्षक रोशनी उरेती को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। नोटिस का जवाब संतोषप्रद न पाए जाने पर संबंधितों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Bhopal / अवैध अहातों को ढहाया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.