अब हर घर में केमिकल से तैयार रंगों से ट्रेंड इन डिजाइन तैयार कर रंगोली सजाई जाती है। रंगों के साथ ही फूल-पत्तियों और दलहन-अनाज का भी ट्रेंड बढ़ा बता दें कि वर्तमान में रंगों से इतर फूल और पत्तियों से भी आकर्षक रंगोली बनाई जाने लगी है। अनाज से बनी रंगोली इन दिनों ट्रेंड में दिखती है। वहीं कई लोग रंगोली के आकर्षक डिजाइन तैयार करने के लिए अलग-अलग रंगों की दालें यूज करने लगे हैं।तो अगर आप भी इस बार धनतेरस-दिवाली पर अपने घर के आंगन में रंगोली को नए स्टाइल और रंगों से सजाना चाहते हैं, तो यहां देखें रंगोली के बेस्ट ट्रेडी और ईजी डिजाइन…