गौरतलब है कि नंद कुमार सिंह चौहान 16वीं लोक सभा के सदस्य हैं और वे मध्य प्रदेश के खंडवा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। नंदू भैया नाम से चर्चित चौहान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं और भोपाल के 74 बंगला स्थित बंगले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पड़ोसी हैं।
1 -अध्यक्ष स्टुडेन्ट यूनियन शा.उमावि शाहपुर
2 -अध्यक्ष नगर पंचायत शाहपुर 1977 से 1985 तक निरंतर
3 -अध्यक्ष (निर्विरोध) नगर पंचायत शाहपुर
4 -विधायक विधानसभा शाहपुर क्षेत्र 1985 से 1990 तक
5 -विधायक विधानसभा शाहपुर क्षेत्र 1990 से 1992 तक
6 -विधायक विधानसभा शाहपुर क्षेत्र 1993 से 1996 तक
7 -संसद सदस्य लोकसभा खंडवा क्षेत्र 1996 से 1998 तक
8 -संसद सदस्य लोकसभा खंडवा क्षेत्र 1998 से 1999 तक
9 -संसद सदस्य लोकसभा खंडवा क्षेत्र 1999 से 2004 तक
10 -संसद सदस्य लोकसभा खंडवा क्षेत्र 2004 से 2009 तक
11 -प्रदेश महामंत्री भाजपा, मप्र भोपाल 6 बार मप्र 1999 से 2014 तक निरंतर
12 -प्रदेश अध्यक्ष दो बार 2015 से 2019 तक
13- संसद सदस्य लोकसभा खंडवा क्षेत्र 2014 व 2019 में भी चुने गए
इससे पहले जब सांसद नंदकुमार सिंह चौहान की रिपोर्ट कारोना पाजिटिव आई थी और हालत बिगड़ने लगी थी तो पिछले कुछ दिनों से मंदिरों में महामृत्युंजय का भी पाठ किया जा रहा है। पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमण के बाद सांसद चौहान लाइफ सपोर्ट पर थे।
उल्लेखनीय है कि सांसद नंदकुमार सिंह चौहान (नंदू भैया) की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई थी और उन्हें भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया था। नंदू भैया ने ट्वीट पर लिखा था कि प्रिय साथियों में अस्वस्थ महसूर कर रहा था, कोरोना की जांच कराने के बाद मेरी रिपोर्ट पाजिटिव आई है। पिछले दिनों जो भी मेरे संपर्क में आई थें वे भी अपनी जांच करवा लें।