भोपाल

फिर बढ़ी आधार कार्ड अपडेट कराने की तारीख! जान लें लास्ट डेट

Aadhaar Card: फ्री में आधार कार्ड अपडेट कराने की सुविधा को 14 जून 2025 तक बढ़ा दी गई है। हालांकि, ये फ्री सुविधा केवल ऑनलाइन आधार अपडेट करने पर होगी।

भोपालDec 15, 2024 / 07:49 pm

Himanshu Singh

Aadhaar Card: आज के समय हमारे देश का सबसे जरुरी दस्तावेजों में आधार कार्ड बन गया है। देश के किसी भी कोने में जाओ सब जगह आधार कार्ड जरुरी है। बैक अकाउंट खुलवाने से लेकर जमीन खरीदने तक के लिए आधार कार्ड जरूरी है। यू कहे तो जैसे इंसान ऑक्सीजन के बिना नहीं जीवित रह सकता। वैसा ही कुछ आधार कार्ड के साथ भी है। अगर साथ में आधार कार्ड नहीं है तो आपके कई कामों में अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है। UIDAI की तरफ से फ्री में आधार कार्ड अपडेट कराने की सुविधा को 14 जून 2025 तक बढ़ा दिया गया है।

ऑफलाइन अपडेट कराने के लिए देनी होगी फीस


UIDAI का कहना है कि फ्री में ऑनलाइन डाक्यूमेंट्स अपलोड करने की सुविधा 14 जून 2025 तक बढ़ा दी गई है। लाखों आधार कार्ड धारकों को लाभ पहुंचाने के लिए ये फ्री सेवा केवल myAadhaar पोर्टल पर उपलब्ध है। यूआईडीएआई लोगों को अपने आधार में दस्तावेज अपडेट रखने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।

चौथी बार बढ़ी डेडलाइन


UIDAI ने फ्री में आधार कार्ड को अपडेट कराने की डेडलाइन चौथी बार बढ़ाई है। इससे पहले तीन-तीन महीने के लिए समय बढ़ाया गया था। इस बार 6 महीने तक के लिए डेडलाइन बढ़ा दी गई है। पहले 14 जून 2024 अंतिम समय सीमा रखी गई, इसके बाद 14 सिंतबर किया और फिर उसके बाद 14 दिसंबर कर दिया गया। हालांकि, अब इसे बढ़ाकर 14 जून 2025 कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- उज्जैन से टूटकर जिला बनेगा नागदा? कैसी होगी तस्वीर

कैसे ऑनलाइन अपडेट होगा आधार कार्ड


पहले यूआईडीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर विजिट करके लॉग इन करें

फिर होमपेज पर myAadhaar Portal पर जाएं


यहां आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आने वाले ओटीपी से लॉग इन करें


फिर अपनी डिटेल्स चेक करें और डिटेल्स सही पाई जाती हैं तो सही वाले बॉक्स पर टिक कर दें

डेमोग्राफिक डिटेल्स गलत मिलने पर ड्राप-डाउन मेनू से पहचान पत्र सेलेक्ट करके अपलोड कर दें


डॉक्यूमेंट JPEG, PDF या PNG में अपलोड कर सकते हैं

Aadhaar Card update

बता दें कि, अगर आप राजधानी भोपाल के आधार सेवा केंद्र में अपना आधार कार्ड अपडेट कराना चाहते हैं तो इसके लिए आप एमपी नगर जोन -1 में स्मृति टावर आधार सेवा केंद्र पर जा सकते हैं। वहीं, आशिमा मॉल के फर्स्ट फ्लोर पर भी जाकर आधार अपडेट करा सकते हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / फिर बढ़ी आधार कार्ड अपडेट कराने की तारीख! जान लें लास्ट डेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.