Tiger Roaming Video in Bhopal : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दो दिनों के दौरान तीसरी बार शहर की सड़कों पर बाघ को घूमते देखा गया है। शनिवार को कलियासोत डैम के पास यहां सक्रीय बाघ एक बार फिर नजर आया है। इस बार बाघ एक सड़क पार करता दिखाई दिया है। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने बाघ की मूवमेंट का वीडियो बना लिया था, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है।
शहर में बाघ की मूवमेंट को लेकर बाघ मित्र राशिद नूर का कहना है कि इस बार बाघ कलियासोत डैम के 11 शटर के पास दिखा गया है। रात के समय ये सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान कार में सवार होकर मार्ग से गुजर रहे एक शख्स ने बाघ की मूवमेंट का वीडियो बना लिया, जो अब सामने आ रहा है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में एक नहीं बल्कि कई बाघ हैं। इससे पहले भोपाल के दो स्थानों पर बाघ को भ्रमण करते देखा जा चुका है।
दो दिन पहले गाय को बनाया था शिकार
दो दिन पहले बैरागढ़ चिचली और मदरबुल फॉर्म के पास बाघ का मूवमेंट देखा गया था। यहां खूंखार टाइगर ने एक गाय का शिकार किया था। मदरबुल फॉर्म के पास मिले बाघ के फुट प्रिंट्स ने उसकी मौजूदगी की पुष्टि भी कर दी है। ये इलाका जंगल से लगा हुआ है। जिससे बाघ फॉर्म हाउस की तरफ आ जाते हैं। वन विभाग ने बाघ के दिखने की सूचना के बाद उसकी तलाश शुरू कर दी है। वहीं, लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। यह भी पढ़ें- जुन्नारदेव को नया जिला बनाने की बात सच है या नहीं ? खुद छिंदवाड़ा सांसद बंटी साहू ने दे दिया बड़ा अपडेट