सरदार बनाम सरकार में ठनी
दमोह प्रकरण को लेकर भाजपा और कांग्रेस के नेता भी आमने- सामने है। लेकिन आज कांग्रेस के सरदार और भाजपा के सरदार दोनों का सियासी वाकयुद्ध चर्चा का विषय रहा। दरअसल कांग्रेस पार्टी के प्रभारी जिला संगठन मंत्री समन्वयक गुरमीत सिंह मंगू ने सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए तो भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने गंगा- जमुना मामले पर कांग्रेसी नेताओं पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया।
मामा क्या आप 18 वर्षों से सो रहे थे?- मंगू
कांग्रेसी नेता गुरमीत सिंह मंगू ने सरकार पर निशाना साधाते हुए कहा कि मामा आप 18 वर्षो से सो रहे थे क्या ? दमोह जिला जयन्त मलैया 30 वर्ष से विधायक व मंत्री पहलाद पटेल केन्द्रीय मंत्री व 10 वर्ष से सांसद, 1990 से 2023 लगातार सांसद भाजपा के। 18 वर्ष से शिवराज जी ही मुख्यमंत्री फिर स्कूल गंगा यमुना नही दिखा, चुनाव आया रंग भेद दिखने लगा क्यों ?
सलूजा ने किया सरकार का बचाव
तो वहीं भाजपा के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा भी गंगा- जमुना स्कूल प्रकरण मुद्दे पर सरकार का बचाव करते नजर आए। सलूटा ने कहा कि जैसे ही ये प्रकरण संज्ञान में आया है। वैसे ही सरकार ने इस मामले को लेकर कड़ी कार्रवाई की है। वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश- विदेश के मुद्दों पर टिप्पणी करने वाली कांग्रेस के नेता पिछले 7 दिनों से इस मुद्दे पर मौन क्यों है।