जनादेश को लूटने की कोशिश
जिला मुख्यालयों पर आयोग का पुतला दहन और धरना प्रदर्शन किया जाएगा। शुरुआत पांच जून को भोपाल एवं दतिया से होगी। सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यादव ने कहा कि इस बार भी जनादेश को लूटने की कोशिश हुई। नकली जनादेश प्रस्तुत किया गया तो हम आंदोलन करेंगे। उन्होंने दावा किया उन्हें पुख्ता जानकारी है कि प्रदेश की 6 सीटों पर भाजपा की हार होने जा रही है।नकली जनादेश स्वीकार नहीं
दामोदर यादव ने चुनाव आयोग को भाजपा की शाखा बताया है। कहा, जनता में कितनी भी भाजपा विरोधी लहर हो, लेकिन सरकार उसी की बनती है। कांग्रेस सहित सभी अन्य विपक्षी दल हाथ पर हाथ रखकर बैठे रहते हैं, लेकिन इस बार हम जनादेश नहीं लुटने देंगे। किसी भी सूरत में नकली जनादेश स्वीकार नहीं होगा। पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा।पत्रिका नेटवर्क पर देखें सबसे तेज नतीजे
एमपी लोकसभा चुनाव के रिजल्ट आप पत्रिका के नेटवर्क पर भी देख सकते हैं। यह नतीजे पत्रिका मध्यप्रदेश के फेसबुक पेज, पत्रिका.कॉम/मध्यप्रदेश, सोशल मीडिया साइट एक्स और यूट्यूब पर भी देखे जा सकते हैं।यहां करें क्लिक
यूट्यूब लाइव : https://www.youtube.com/@PATRIKAMADHYAPRADESHफेसबुक पेज : https://www.facebook.com/Patrikamadhyapradesh/
एक्स ( ट्विटर ) : https://x.com/patrika_mp
पत्रिका वेबसाइट : https://www.patrika.com/madhya-pradesh-news