केंद्र से एमपी को मिला बड़ा गिफ्ट
दिवाली से पहले केंद्र सरकार की ओर से एमपी को बड़ा तोहफा दिया गया है। दरअसल संसद में पेश हुए केंद्रीय बजट में एमपी के हिस्से में 97 हजार करोड़ रुपए मिले थे। जिसे केंद्र सरकार एमपी को 14 किस्तों में प्रदान करेगी। ऐसे में मध्यप्रदेश को ह महीने 7 हजार करोड़ रुपए महीने दिए जा रहे हैं। अक्टूबर महीने में प्रदेश को केंद्रीय करों में 14 हजार करोड़ रुपए मिले हैं।
अब नहीं लेना होगा कर्ज
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा हर महीने कर्ज लिया जा रहा है। केंद्र से मिलने 14 हजार करोड़ रुपए में राज्य सरकारों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। जिससे सरकार को इस महीने कर्ज लेने की जरुरत नहीं पड़ेगी। इधर, वित्त विभाग का कहना है कि केंद्र ने ऐसे समय में केंद्रीय करों के हिस्से में एक साथ दो किस्तें दी जाएगी। जिससके इस महीने सरकार को किसी भी प्रकार का कर्ज नहीं लेना होगा।
सड़क पर उतरे कर्मचारी
महंगाई भत्ता सहित कई दूसरी मांगों को लेकर प्रदेश के कर्मचारी सड़क पर उतर आए हैं। गुरुवार को राजधानी भोपाल के अंबेडकर पार्क में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। सरकार के समक्ष कर्मचारी संगठनों ने 26 सूत्रीय मांगे रखी है। इसके साथ कर्मचारी संगठनों ने मांगे पूरी न होने पर आंदोलन उग्र करने की मांग की है।