भोपाल

DA Hike: एमपी में जनवरी या अक्टूबर कब से मिलेगा बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता, इस तारीख को होगा ऐलान !

DA Hike: केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 50 से 53 फीसदी किए जाने के बाद से ही प्रदेश के सरकारी कर्मचारी कर रहे महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग…।

भोपालOct 20, 2024 / 08:24 pm

Shailendra Sharma

DA Hike: भारत सरकार के द्वारा केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 50 से बढ़ाकर 53 प्रतिशत किए जाने के बाद से मध्यप्रदेश में भी सरकारी कर्मचारी लगातार महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने की मांग कर रहे हैं। हालांकि अभी तक इसे लेकर मध्यप्रदेश की सरकार की ओर से कोई ऐलान नहीं किया गया है लेकिन ताजा अपडेट ये है कि सीएम मोहन यादव मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस यानी 1 नवंबर को महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान कर सकते हैं। वित्त विभाग ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है।
मध्यप्रदेश में सात लाख से अधिक नियमित के साथ निगम, मंडल के कर्मचारियों को वर्तमान में 46 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है और बीते दिनों जब केन्द्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी करते हुए 50 से 53 फीसदी किया तो केंद्रीय कर्मचारियों की तुलना में प्रदेश के कर्मचारियों को सात प्रतिशत महंगाई भत्ता कम मिल रहा है। इसे बढ़ाने की मांग कर्मचारी संगठन मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव अनुराग जैन से कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें

आयुष्मान कार्ड के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं, घर बैठे स्मार्टफोन से मिनटों में इस तरह बनाएं



अब खबरें हैं कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस यानी 1 नवंबर को प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान कर सकते हैं। वित्त विभाग ने इसे लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। हालांकि बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ कर्मचारियों को जनवरी 2024 से मिलेगा या फिर अक्टूबर 2024 से ये तय नहीं हो पाया है। वित्त विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पिछली बार की तरह इस बार भी तीन किस्तों में एरियर दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें

इस शहर की 137 लोकेशन पर 5 से 500 प्रतिशत तक बढ़ेंगे जमीनों के दाम..


Hindi News / Bhopal / DA Hike: एमपी में जनवरी या अक्टूबर कब से मिलेगा बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता, इस तारीख को होगा ऐलान !

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.