scriptHeavy Rain Alert : साइक्लोनिक सर्कुलेशन के 4 सिस्टम मचाएंगे तांडव, 22 जिलों में 3 दिन बिगड़ेगा मौसम | cyclonic circulation 4 systems will create havoc heavy rain alert in 22 districts | Patrika News
भोपाल

Heavy Rain Alert : साइक्लोनिक सर्कुलेशन के 4 सिस्टम मचाएंगे तांडव, 22 जिलों में 3 दिन बिगड़ेगा मौसम

Heavy Rain Alert : प्रदेश के ग्वालियर, जबलपुर के साथ साथ 22 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर पूर्वी मध्य प्रदेश में बारिश के 4 सिस्टम सक्रीय हैं। कल से 3 दिन बारिश की संभावना है।

भोपालAug 10, 2024 / 01:54 pm

Faiz

Heavy Rain Alert
Heavy Rain Alert in 22 districts : मध्य प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन और मानसून ट्रफ लाइन के असर के चलते 22 जिलों के लिए शनिवार को तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। खासतौर पर मौसम विभाग ने सूबे के श्योपुर और शिवपुरी में भारी बारिश की संभावना जताई है। हालांकि, 11 अगस्त से बारिश की एक्टिविटी घट जाएगी और कहीं-कहीं बूंदाबांदी, गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी। इधर, शनिवार सुबह जल स्तर बढ़ने के चलते भोपाल स्थित केरवा डैम का एक गेट खोला गया है।
शनिवार को जिन 22 जिलों में तेज बारिश होने का अनुमान है। इनमें सूबे के ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, नीमच, मंदसौर, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, सिवनी, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, अनूपपुर, मऊगंज और सतना शामिल हैं।

केरवा डैम का 1 गेट खुला

केरवा डैम का फुल टैंक लेवल 1673 फीट है। डैम के 8 ऑटोमैटिक गेट में से 1 से पानी छोड़ा गया है। हालांकि, सीहोर जिले में बारिश का दौर तो थमा हुआ है, लेकिन नालों के जरिए डैम का पानी लगातार बढ़ रहा है। शुक्रवार को डैम का जल स्तर फुल रिजर्व लेवल 1673 फीट के करीब पहुंच गया। पानी का प्रेशर बढ़ने से डैम का एक ऑटोमैटिक गेट खुल गया, जिससे पानी रिलीज होने लगा। खास बात ये है कि ऐसा 10 साल बाद हुई बरिश के दौरान हुआ है कि शुरुआती बारिश के दौर में ही भोपाल के पांचों डैम भदभदा, कलियासोत, हलाली, हथाईखेड़ा और केरवा के गेट खुल चुके हैं। यही नहीं, भोपाल से सटे कोलार डैम के गेट भी अबतक दो बार खुल चुके हैं।
यह भी पढ़ें- बंदर को जिंदा निगल गया 15 फीट का विशाल अजगर, देखें Rescue Video

राज्य के उत्तरी-पूर्व में बारिश की संभावना

भोपाल स्थित मौसम विभाग की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन का कहना है कि मौजूदा समय में 3 साइक्लोनिक सर्कुलेशन और 1 मानसून ट्रफ लाइन एक्टिव है। मानसून ट्रफ एमपी के कई जिलों से होकर गुजर रही है। यही कारण है कि शनिवार को उत्तरी और पूर्वी हिस्से में बारिश होने की संभावना है। शेष जिलों में गरज-चमक के साथ सामान्य बारिश का अनुमान है।
यह भी पढ़ें- पुलिस की गाड़ी पर बैठकर बनाई REEL, पूरे शहर को दे डाली धमकी, Video Viral

18 जिलों में गिरा पानी

प्रदेश में शुक्रवार को भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत 18 जिलों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई। बीते 24 घंटे के दौरान सीधी में सबसे ज्यादा 41 मि.मी यानी, पौने 2 इंच बारिश दर्ज की गई। दमोह और बालाघाट जिले के मलाजखंड में पौन इंच बारिश हुई। इसके अलावा, धार, खंडवा, रीवा में आधा इंच के करीब पानी गिरा। भोपाल, बैतूल, इंदौर, गुना, जबलपुर, खजुराहो, मंडला, रतलाम, सागर, सतना, सिवनी और उमरिया में भी हल्की बारिश दर्ज की गई।

Hindi News / Bhopal / Heavy Rain Alert : साइक्लोनिक सर्कुलेशन के 4 सिस्टम मचाएंगे तांडव, 22 जिलों में 3 दिन बिगड़ेगा मौसम

ट्रेंडिंग वीडियो