Severe Cyclone Remal Latest Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक रविवार 26 मई आधी रात के आसपास सागर द्वीप और खेपुपारा के बीच पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों पर एक भीषण चक्रवाती तूफान आ रहा है। इस चक्रवाती तूफान को मौसम विज्ञान केंद्र ने रेमल नाम दिया है। तेजी से उत्तर की ओर बढ़ रहे इस तूफान का कई राज्यों में असर पड़ने वाला है। कुछ राज्यों में ज्यादा असर पड़ेगा, कुछ राज्यों में इसका आंशिक असर पड़ने वाला है। सबसे ज्यादा असर पश्चिम बंगाल पर पड़ेगा। रेमल चक्रवाती तूफान का मध्यप्रदेश में कितना असर पड़ेगा, इसे लेकर भोपाल के मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मध्यप्रदेश में भी इसका असर देखने को मिलेगा..।
एमपी में दिख सकता है ये असर
मध्यप्रदेश के भोपाल स्थित मौसम केंद्र (imd bhopal) के वैज्ञानिक पीके साहा का कहना है कि रेमल तूफान का मध्यप्रदेश में बहुत ज्यादा असर नहीं होगा। क्योंकि तूफान मध्यप्रदेश के नजदीक नहीं है, ये काफी दूर से गुजर जाएगा। हां, रेमल तूफान की वजह से यहां मौसम में नमी बढ़ जाएगी और आंशिक बारिश या बारिश के छींटे भी पड़ सकते हैं। इससे ज्यादा कुछ नहीं होगा।इस तरह उठा रेमल तूफान
दरअसल पश्चिम मध्य और समीपवर्ती दक्षिण बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बना और 24 मई को मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर खेपुपारा (बांग्लादेश) से लगभग 800 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम और कैनिंग (पश्चिम बंगाल) से 810 किमी दक्षिण में एक तूफान में बदल गया। मौसम विभाग का कहना है कि लगभग उत्तर की ओर बढ़ते हुए इस गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में 26 मई की मध्यरात्रि के आसपास सागर द्वीप और खेपुपारा के बीच बांग्लादेश और आसपास के पश्चिम बंगाल तटों को पार करने की संभावना है। MP Weather Forecast: एमपी में लू का रेड अलर्ट, इन शहरों में हीटवेव का कहर