भोपाल

एमपी में तीन दिन दिखेगा फेंगल का असर, IMD का अलर्ट शुरू होने वाली है बारिश

Cyclone Fengal: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड लोगों को परेशान करने लगी है, कई शहरों में कोल्ड डे जैसे हालात हैं, अब मौसम विभाग ने साइक्लोनिक तूफान फेंगल के असर से एमपी के कई जिलों में 2 और 3 दिसंबर को बारिश का अलर्ट जारी किया है।

भोपालDec 01, 2024 / 08:12 am

Sanjana Kumar

Cyclone Fengal effect in MP: सर्द हवा ने प्रदेश के मौसम का मिजाज सर्द बना दिया है। ठिठुरन भरी रातों के बाद अब शीत लहर से कोल्ड डे जैसे हालात बने हैं। इस साल नवंबर में सर्दी ने 24 सालों के रेकॉर्ड तोड़ दिए। शनिवार को 11 स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 से कम रहा, जबकि 5.2 डिग्री के साथ पचमढ़ी सबसे ठंडा बना हुआ है। राजधानी कोल्ड डे के हालात बने। भोपाल में 9 महीने बाद दिन में तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम 10.2 दर्ज किया गया, जोकि सामान्य से 4.6 डिग्री कम रहा। अन्य स्थानों पर भी पारा 10 से 13 डिग्री के बीच है। कई जगह दिन का तापमान 25 डिग्री से कम रहा।

‘फेंगल’ का असर’

मौसम वैज्ञानिक पीके रायकवार का कहना है कि दिसंबर की शुरुआत में फेंगल चक्रवात से तापमान में 3-4 डिग्री बढ़ोतरी हो सकती है। पूर्वी हिस्से में 2 और 3 दिसंबर से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान भोपाल समेत आसपास के कुछ इलाकों में बादल छा सकते हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / एमपी में तीन दिन दिखेगा फेंगल का असर, IMD का अलर्ट शुरू होने वाली है बारिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.