भोपाल

साइबर पुलिस ने किया ऑनलाइन ठगी के अंतर्राष्ट्रीय रैकेट का खुलासा, पाकिस्तान भेजे जा रहे थे रुपये

साइबर पुलिस को रैकेट के पाकिस्तानी और चीनी मास्टरमाइंड की तलाश है। आरोपियों ने अप्रैल और मई माह में ही 50 करोड़ का ट्रांजेक्शन पाकिस्तान किया था। क्रिप्टों करेंसी में पाकिस्तान भेजी जा रही थी ठगी की राशि।

भोपालJul 06, 2021 / 05:08 pm

Faiz

साइबर पुलिस ने किया ऑनलाइन ठगी के अंतर्राष्ट्रीय रैकेट का खुलासा, पाकिस्तान भेजे जा रहे थे रुपये

भोपाल/ मध्य प्रदेश की साइबर पुलिस ( State Cyber Crime ) ने ऑनलाइन ठगी ( Online Fraud ) के अंतर्राष्ट्रीय रैकेट ( International racket ) को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। इस संबंध में साइबर पुलिस रैकेट के दो मास्टर माइंड, जिनमें से एक पाकिस्तानी और दूसरे चीनी आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है।

 

पढ़ें ये खास खबर- सिस्टम से हारे पिता की घोषणा : जो भी मेरी बेटी के बारे में बताएगा, उसे अपना खेत गिरवी रखकर 50 हजार इनाम दूंगा, 8 दिन से लापता है महिला


सिर्फ दो माह में 50 करोड से अधिक की ठगी, जांच जारी…

साइबर पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने अप्रैल और मई महीने में 50 करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन किया था। जांच में ये भी पाया गया है कि, ये राशि क्रिप्टों करेंसी की शक्ल में पाकिस्तान भेजी जा रही थी।


फर्जी कंपनी के नाम पर करते थे ठगी

पुलिस के मुताबिक, आरोपी लोगों को ठगने के लिये भारतीय नागरिकों के नाम पर फर्जी कंपनी दर्शाते थे और इसी कंपनी के जरिये लोगों को अलग अलग ढंग से ठगा करते थे।रैकेट के पाकिस्तानी और चीनी दोनों मास्टरमाइंड इसी फर्जी कंपनी में CA और CS के पद पर खुद को रजिस्टर्ड बताते थे।

 

पढ़ें ये खास खबर- अनलॉक की नई गाइडलाइन जारी : शादियों में 50 लोगों के शामिल होने की छूट, मैरिज गार्डन संचालक को देनी होगी समारोह की वीडियोग्राफी


ऑनलाइन ठगी का पाकिस्तान और चीन कनेक्शन

फिलहाल, पुलिस ने रैकेट से जुड़े 4 आरोपियों को दोबच लिया है, जबकि रैकेट के सरगना दोनों आरोपी पुलिस गिरफ्त से फरार हैं। फिलहाल पुलिस पकड़ गए चारों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही हैं। पुलिस का मानना है कि, आगामी पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।


पुलिस ने जब्त किया ये सामान, जांच जारी…

पुलिस द्वारा पकड़े गए चारों आरोपियों के पास से 60 डिजिटल सिग्नेचर शेल (जो फर्जी फर्म के निर्देशकों के नाम पर थे), 3 लेपटॉप, 4 पेनड्राइव, 1 मोबाइल फोन, क्रिप्टो करंसी समेत ट्रेडिंग स्टेटमेंट आदि कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं। पुलिस अब इन सभी चीजों की भी गहन जांच कर रही है।

 

बीच सड़क पर दे दनादन, मारपीट का VIDEO VIRAL, जानिये वजह

Hindi News / Bhopal / साइबर पुलिस ने किया ऑनलाइन ठगी के अंतर्राष्ट्रीय रैकेट का खुलासा, पाकिस्तान भेजे जा रहे थे रुपये

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.