भोपाल। यदि दिवाली के लिए आप ऑनलाइन शॉपिंग करने जा रहे हैं तो एक बार वेबसाइट जरूर चैक कर लें कि कहीं वह मिलते-जुलते नाम वाली फर्जी वेबसाइट तो नहीं। मध्य प्रदेश में होने वाले करीब सौ करोड़ के ऑनलाइन कारोबार पर सायबर ठगों की नजर है। वे फर्जी वेबसाइट के जरिए लोगों को चूना लगा रहे हैं। अब तक ठगी की तीस से ज्यादा शिकायतें सायबर सेल में पहुंची है। सायबर सेल ने वेबसाइट्स से बचाव को लेकर अपने फेसबुक पेज पर अलर्ट भी जारी किया है। MUST READ: एक्टर सैफ की पुश्तैनी 1500 एकड़ जमीन पर बाबा रामदेव की नजर भोपाल में हर दिन करीब बीस लाख रुपए का ऑनलाइन कारोबार हो रहा है। वहीं प्रदेश में यह आंकड़ा दो से 2.5 करोड़ रुपए प्रतिदिन का है। सीजन में करीब सौ करोड़ रुपए का ऑनलाइन शॉपिंग कारोबार होने का अनुमान है। खरीदी के इस आंकड़े को देखते हुए ठगों ने भी ऑनलाइन फर्जी वेबसाइट शुरू कर दी है। ALSO READ: इस नंबर में छिपा है रेलवे का तिलिस्म, हर डिजिट में मिलेगी अनोखी जानकारी इस समय करीब तीस से चालीस फर्जी वेबसाइट धड़ल्ले से फर्जीवाड़ा कर रही हैज्यादा डिस्काउंट का लालचऐसी वेबसाइट महज पांच से दस हजार में बन जाती है। सायबर ठग कुछ ही दिनों वेबसाइट और होस्टिंग का पता बदल लेते हैं। यदि सायबर पुलिस इन्हें ट्रैक करने की कोशिश भी करती है तो इनका सर्वर अमेरिया या अन्य देश में दिखाता है। इस तरह की साइट अन्य कंपनियों से बीस से तीस प्रतिशत ज्यादा डिस्काउंट देती है। ज्यादा डिस्काउंट के लालच में फंसकर ग्राहक ठगी का शिकार हो जाता है। ALSO READ: ONLINE DATING: इश्क में चक्कर में आपकी सीक्रेट जानकारी हो सकती है मिसयूज़ इनका कहना है… ऑनलाइन शॉपिंग करते समय ग्राहक को बेवसाइट की लिंक पर ध्यान रखना चाहिए। इसे लेकर सायबर सेल ने अलर्ट भी जारी किया है। – रविकांत डहेरिया, टीआई, सायबर थाना