मध्य प्रदेश के टूरिस्ट स्पॉट पर जाने वाले विदेशी पर्यटकों को मुद्रा एक्सचेंज करने में यहां सुविधा मिलेगी। इससे पहले इंटरनेशनल करंसी को एक्सचेंज करने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की होम ब्रांच एवं अन्य वित्तीय संस्थानों के चक्कर काटने विमान यात्रियों को परेशान होना पड़ता था।
ये भी पढ़ें: मोहन सरकार की बड़ी सौगात ! आ रही नई योजना, अब घर बैठे सबको मिलेगा राशन करेंसी बदलने में मिलेगी सुविधा
भोपाल एयरपोर्ट प्रबंधन ने दावा किया है कि जल्द ही इंडिगो एयरलाइंस इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट से संचालित दुबई की डायरेक्ट उड़ान को राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सीधी कनेक्टिविटी देने की तैयारी कर रही है। भविष्य में विदेश यात्रा पर जाने वाले भोपाल के हवाई यात्रियों को मुद्रा एक्सचेंज काउंटर के माध्यम से करेंसी बदलने में सुविधा मिलेगी।
फिलहाल भोपाल से एक भी इंटरनेशनल उड़ान नहीं है। कुछ माह पहले ही इस एयरपोर्ट को कस्टम दर्जा मिला था। यहां इमिग्रेशन विंग भी बना लिया गया है और ई-गेट भी बनकर तैयार हो गए हैं।
एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी के अनुसार दो साल में राजा भोज एयरपोर्ट पर यात्रियों को कई सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। अब यह इंटरनेशनल एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं के साथ देश का प्रमुख एयरपोर्ट बन गया है।