पत्रिका नहीं करता वायरल पोस्ट की पुष्टि
महिला सीएसपी नेहा पच्चिसिया के नाम के साथ जो पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें लिखा है- Ig Avinash Sharma is our culprit जिसका हिंदी में मतलब है आईजी अविनाश शर्मा हमारे अपराधी हैं। नेहा पच्चिसिया की इस पोस्ट के वायरल होने से विभाग में हड़कंप मच गया है और सोशल मीडिया पर भी तरह तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ अब उन्होंने सफाई देते हुए कहा है कि जो पोस्ट वायरल हो रही है वो किसी ने उनका फेक अकाउंट बनाकर की है, उन्होंने ऐसा कोई पोस्ट नहीं किया है। उन्हें किसी से कोई शिकायत नहीं है। अब वे इस मामले में शिकायत करेंगी। वहीं दूसरी तरफ आईजी ग्वालियर अविनाश शर्मा ने इसे अनुशासनहीनता बताया है। आईजी शर्मा ने कहा कि उन्होंने कभी किसी को परेशान नहीं किया। सीएसपी पच्चिसिया से ही इस बारे में पूछा जाना चाहिए की उन्होंने ऐसा क्यों लिखा। वैसे भी यह मामला अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। यह मामला विभागीय है इसलिए इस पर वे ज्यादा टिप्पणी नहीं करेंगे।
सोमवार को हुआ है महिला सीएसपी का तबादला
बता दें कि बीते सोमवार को कलेक्टर-कमिश्नर की बैठक के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दो जिले के कलेक्टर, निवाड़ी की एसपी समेत गुना के एसपी राजेश सिंह और सीएसपी नेहा पच्चिसिया को हटा दिया था। बताया जा रहा है कि दोनों ने बोहरा समाज के धर्मगुरू सयैदना साहब के खिलाफ गुना में आपराधिक मामला दर्ज किया था। साथ ही सिपाही के बागी होकर रायफल लेकर फरार होने के कारण भी उन पर कार्रवाई हुई है। उन्हें गुना से हटाकर पीएचक्यू भोपाल में पदस्थ किया गया है।
देखें वीडियो- करीब 5 किलोमीटर तक चलते ट्रक पर लटके रहे युवक