भोपाल. मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम ने शनिवार से एक बार फिर पर्यटकों के लिए लेक प्रिंसेस क्रूज को शुरू कर दिया। क्रूज लॉकडाउन के चलते लगभग 6 माह से बंद था। क्रूज अब नए स्वरूप में दिखाई देगा।

क्रूज के ब्रीज केबिन को ऊपर की ओर कर दिया गया है। इससे फ्रंट से झील का नजारा साफ दिखाई देगा। साथ ही क्रूज पर डांस व मस्ती कर सकेंगे।

मप्र पर्यटन कॉर्पोरेशन के एमडी एस विश्वनाथन ने बताया कि क्रूज संचालन की क्षमता 80 व्यक्तियों की है, लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए 40 व्यक्तियों के साथ प्रत्येक राइड की जाएगी।

जल्द ही ब्रीज केबिन के पिछले हिस्से में सेल्फी प्वॉइंट भी बनाया जाएगा। बोट क्लब में पर्यटकों को थर्मल स्क्रीनिंग और मास्क पहनकर ही प्रवेश दिया जा रहा है।
