– अगर घर की छत पर दोपहर से पहले कौए का स्वर पूर्व या उत्तर दिशा से सुनाई दे तो यह संकेत है दिन लाभप्रद रहेगा। स्त्री सुख का भी यह संकेत माना जाता है।
– कौए को लेकर ऐसी ऐसी मान्यता है यदि कौवा भूमि खोदता हुआ नजर आए तो भारी धन लाभ होता हैं|
– अगर आप कहीं जा रहे हैं और रास्ते में कौवा किसी बर्तन में पानी पीते हुए दिख जाए तो यह संकेत है कि धन लाभ मिलेगा, जिस काम से जा रहे हैं उसमें सफलता मिलेगी।
– अगर कौवा हरे-भरे वृक्ष पर अपने घोषले का निर्माण करे तो यह बारिश होने के संकेत देता है।
– अगर कौवा मुंह में रोटी या मांस का टुकड़ा लिए नजर आए तो यह संकेत है कि आपकी कोई बड़ी इच्छा पूरी होगी।
– अगर सुबह के समय कौआ उड़ता हुआ आकर पांव से स्पर्श कर जाए तो यह बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है। इससे जीवन में उन्नति मिलती है। धन का लाभ होता है।
– अगर कौवा घर के मेन गेट पर आकर कांव-कांव की रट लगा रहा है तो यह संकेत है आपके घर कोई मेहमान आना वाला है।
– अगर कौवा घर के आंगन में किसी बर्तन में मुंह डूबा कर पानी पिता हुआ नजर आए तो यह धन लाभ के संकेत देता हैं और आपकी यात्रा भी सफल होगी|
– अगर कौवा अपनी चोच में किसी वस्त्र का टुकड़ा लेकर उड़ता नजर आए तो यह आपके लिए शुभ संकेत देता हैं|
– अगर कौवा घर के मेन गेट पर आकर रोज बैठता है तो मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है|