14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हथियार और जिंदा कारतूस के साथ पकड़े गए बदमाश, बना रहे थे डकैती की योजना

हथियार और जिंदा कारतूस के साथ पकड़े गए बदमाश, बना रहे थे डकैती की योजना

2 min read
Google source verification
news

हथियार और जिंदा कारतूस के साथ पकड़े गए बदमाश, बना रहे थे डकैती की योजना

भोपाल। कोलार थाना इलाके में डकैती की योजना बना रहे 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार भी बरामद किए हैं। कोलार थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते मंगलवार की रात कोलार क्षेत्र से कुछ लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया था।

बना रहे थे डकैती की योजना

पुलिस का कहना है कि पूछताछ में संदेहियों ने बताया कि वे डकैती करने की योजना बना रहे थे। आरोपियों के कब्जे से एक बिना लाइसेंसी देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। हिरासत में लिए गए आरोपी शिवम, कपिल, वीरू उर्फ प्रदीप, अमित, राहुल, संतोष और रोहित से पुलिस पुछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 399, 420, 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है अब आरोपियों को जिला अदालत में पेश किया जाएगा।

चोरी करने वाले बदमाश भी गिरफ्तार

हनुमानगंज थाना पुलिस ने डुप्लीकेट चाबी की सहायता से चोरी करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि ये आरोपी चाबी बनाने का काम करते थे। आरोपी से चाबी बनवाले वाले के घर में ये आरोपी डुप्लीकेट चाबी की सहायता से सेंध लगाकर चोरी करते थे।

पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहाने ने बताया कि डुब्लीकेट चाबी बनाने के बहाने नकबजनी करने वाले दो शातिर बदमाश सुरदिरं सिंह पिता राजुसिंह उम्र 28 निवास 1278 द्वाराकापुरी इंदौर, दूसरे आरोपी शिवराज पिता सुरजसिंह उम्र 47 निवासी 1519 द्वारकापुरी इन्दौर को गिरफ्तार किया गया है।

महिला को बंधक बनाकर किया लूट

इधर, कोलार थाना पुलिस ने घर में घुसकर महिला को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले आरोपी को पकड़ा है। पुलिस ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले शातिर लुटेरों को थाना कोलार पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपियों से पुछताछ कर रही है।

आरोपियों से पुलिस ने आधा दर्जन अन्य लूट के मामलों का माल बरामद किया है। वहीं कमलानगर थाना पुलिस ने लूट की योजना बना रहे शातिर बदमाशों को धर दबोचा, आरोपियों से छुरी, रस्सी, मिर्च पॉवडर व अन्य सामान जप्त।