टीम को देखते ही मादक पदार्थ का सेवन कर रहे युवा इधर-उधर भागते मुंह छिपाते नजर आए। लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी के कारण युवा वहां से भाग नहीं सके। पुलिस और आबकारी ने हुक्का जब्त करने के साथ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। क्लब पर पहले भी हो चुकी है कार्रवाई आबकारी कंट्रोलर सजेंद्र मोरी ने बताया कि खजूरी सड़क थाना पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। अवैध शराब पिलाने की आशंका के चलते होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट पर छापा मारकर तलाशी लेना शुरू किया था।
बिना लाइसेंस परोसे जा रहे थे शराब और हुक्का
सीहोर नाका स्थित मोक्ष क्लब के संचालक आशीष के यहां बिना लाइसेंस के लोगों को शराब परोसी जा रही थी और प्रतिबंध के बावजूद ग्राहकों को उनकी डिमांड पर हुक्का तक परोसा जा रहा था। मौके पर टीम ने युवाओं को शराब और हुक्का पीते हुए पकड़ा है। इसी आधार पर आठ आबकारी अधिनियम के और दो हुक्का पीने के प्रकरण दर्ज किए गए हैं। बता दें कि इसके पहले भी आबकारी विभाग की कार्रवाई में कई बार मोक्ष क्लब में अवैध तरीके से शराब परोसने के मामले सामने आ चुके हैं।
रईसजादों के फोन की बजती रहीं घंटियां
सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचुरा का कहना है कि मोक्ष क्लब पर आबकारी और पुलिस की टीम ने छापामार कार्रवाई तो कर दी, लेकिन इस दौरान क्लब में लालघाटी, एयरपोर्ट रोड, वन ट्री हिल्स और ईदगाह हिल्स में रहने वाले कई रईसजादे यहां पार्टी कर रहे थे। इन रईसजादों के परिजनों को जैसे ही अपने सुपुत्रों की सूचना मिली, तो अधिकारियों के फोन की घंटी देर रात तक बजती रहीं। इस दौरान अधिकारियों ने आठ प्रकरण भी दर्ज किए और अन्य युवाओं को सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया। जिले में प्रतिबंधित है हुक्का और शराब जिले में हुक्का और बिना अनुमति होटल, रेस्टोरेंट, ढाबे में शराब परोसना प्रतिबंधित है। क्लब की लगातार शिकायतें मिल रहीं थीं, इसके बाद सुनियोजित तरीके से रात छापामार कार्रवाई की गई है। यहां कई युवा अवैध तरीके से शराब पी रहे थे और हुक्का पी रहे थे। सभी को पकड़ लिया गया है।